* ग्रीन इंडिया मिशन में, 1 करोड़ 38 लाख की गड़बड़ी, PCCF ने रेंजर को किया सस्पेंड…*
,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
कोरबा::::;;;; : जिले के कटघोरा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है जहां रेंजर ने साढ़े 4 करोड़ रुपए के काम में 1.38 करोड़ रुपए का घोटाला किया था।
इस मामले में पीसीसीएफ संजय शुक्ला ने कटघोरा फॉरेस्ट डिवीजन के रेंजर मृत्युंजय शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, कटघोरा फॉरेस्ट डिवीजन के पाली रेंज में वन आवरण की गुणवत्ता में वृद्धि और पारिस्थितिकीय सेवाओं में सुधार के नाम पर रेंजर मृत्युंजय शर्मा ने 4.51 करोड़ का ग्रीन इंडिया मिशन प्रोजेक्ट बनाया। इसके अंतर्गत लाइव हेज निर्माण कार्य, अंगीकरण, एकलीकरण, ठूंठ कटाई, पक्का चेकडेम और तालाब निर्माण की जानकारी दी।
,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
इस मामले की शिकायत सहायक वन संरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार ने की।
जांच के दौरान पता चला कि सिर्फ 3.13 करोड़ के ही काम हुए हैं, जबकि इसमें 1.38 करोड़ रुपए ही सरकार को हानि हुई है।