*छत्तीसगढ टीचर्स एसोसियेशन रायपुर ने प्रधानपाठक पदोन्नति हेतू जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव की मुलाकत डीईओ राजेश सिंह ने पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की बात कही*

0
155

डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा, प्रांतीय महासचिव शैलेंद्र कुमार यदु के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह से मुलाकात कर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पदोन्नति शीध्र करने हेतु ज्ञापन सौंपा कर अविलम्ब आदेश जारी करने पर चर्चा किया
शिक्षक संवर्गो (एल बी) के लिए 1अप्रैल 2022 से लागू पुरानी पेंशन के तहत GPF कटौत्री राशि पासबुक संधारण हेतू सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी /डी डी ओ को निर्देश किया जावे,
सहायक शिक्षक संवर्ग का प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर शीघ्र पदोन्नति कर यथासंभव पदस्थ संस्था, संकुल, ब्लॉक में पदांकन किया जाने तथा पदांकन पूर्व विकासखण्डवार रिक्त पदो की संख्या सार्वजनिक किया जावें । एवं एक सप्ताह के भीतर पदोन्नति आदेश जारी करने की बात संघ ने किया,,

*टी संवर्ग के 4 शिक्षकों का संविलियन नहीं*
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई राजनांदगांव ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि डोंगरगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी के लापरवाही के चलते टी संवर्ग के 4 शिक्षक शिक्षिकाओं का संविलियन 1 जुलाई 2018 को होना था, परंतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही के चलते इन शिक्षकों को संविलियन से वंचित किया कर गया है और उन शिक्षकों को संविलियन की समस्त सुविधाएं दी जा रही है ,संघ ने मांग की कि ऐसे लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किया जाए और सिविलियन आदेश अविलंब करने की मांग संघ ने की।

*तकनीकी त्यागपत्र से आए शिक्षकों का वेतन निर्धारण की मांग*
संघ ने की छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने तकनीकी त्यागपत्र देकर वर्तमान समय में भर्ती से आए शिक्षकों का वेतन निर्धारण 22c के तहत करने की मांग किया है, संघ ने कहा कि अगर पूर्व धारित पद का वेतन वर्तमान पद के वेतन से ज्यादा है तो ऐसे शिक्षकों को उनके पूर्व पद के वेतन के मान से वेतन निर्धारण करने की मांग छत्तीसगढ़ टीचर्स ने किया है
ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा , प्रदेश महासचिव शेलेन्द्र यदु जिला सचिव जीवन वर्मा मनोज वर्मा देवेंद्र साहू अनिल शर्मा गिरीश हिरवानी संजय राजपूत राजेश साहू संदीप साहू किसन देशमुख चुम्मन देवांगन बृजभूषण राजपूत पारस सर, प्रदीप वर्मा नरेंश दुग्गर ,गांगे सर आदि उपस्थित रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here