थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी
🌟🌟 ऑनलाइन सट्टा और जुआ पर थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस की कार्यवाही 🌟🌟
✒️ एक ऑनलाइन सटोरिया पर अंबागढ़ चौकी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
✒️ सटोरिया के कब्जे से एक नग मोबाइल फोन, सट्टा पट्टी, केलकुलेटर, 1 नग मोटरसाइकिल सहित नगदी ₹16090 किया गया बरामद
✒️ आरोपी के मोबाइल में लाखों रुपए के सट्टा लेनदेन का हिसाब
💥 इसी क्रम में छः 52 परी प्रेमियों पर भी गिरा गाज
✒️ जुआरियों के कब्जे से 4 नग मोबाइल फोन, 52 पत्ती सहित नगदी 11060 रुपए किया गया बरामद
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी श्री वाई0 अक्षय कुमार (IPS) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी श्री अर्जुन कुमार कुर्रे के दिशा निर्देशन में जिले के थाना क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा पर लगाम लगाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में दिनांक 04.10.2022 को मुखबीर सूचना के आधार पर अंबागढ़ चौकी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिला रहे आरोपी राजेंद्र हारमे पिता दिवाल सिंह हारमे उम्र 23 साल निवासी छुरिया डोंगरी को बड़ी मात्रा में सट्टा पट्टी, केलकुलेटर, डॉट पेन, मोबाइल फोन तथा एक पुरानी इस्तेमाली मोटरसाइकिल सहित नगदी रकम ₹16090 जुमला 34590₹ को आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया| आरोपी से जप्त मोबाइल फोन में लाखों रुपए के सट्टा पट्टी में लगे रुपयों पैसों के लेन-देन का हिसाब किताब है आरोपी के द्वारा लंबे समय से छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर के सुदूर वनांचल में सट्टा खिलाने का कारोबार चला रहा था जिस पर लगाम लगाई गई है|
दिनांक 04.08.2022 को थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े हमराह स्टाफ के साथ आगामी दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने पेट्रोलिंग ड्यूटी पर निकले थे की मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम छुरिया डोंगरी का राजेंद्र हारमे अपने गांव के बाहर बोरी जाने वाले मेन रोड किनारे लोगों को ₹1 का ₹80 रुपये देने का लालच देकर आंखों पर रूपए पैसे का दांव लगवाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है की सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया जहां सट्टा खेलने वाले पुलिस को देख कर भाग गए मौके पर राजेंद्र हारमे को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपी राजेंद्र हारमे पिता दिवाल सिंह हारमे उम्र 23 साल निवासी छुरिया डोंगरी थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के कब्जे से 2 नग सट्टा पट्टी, 1 नग डॉट पेन, एक नग मोबाइल फोन कीमती लगभग ₹3500, एक नग केलकुलेटर तथा एक पुरानी इस्तेमाली मोटरसाइकिल सीजी 08 ए ए 1653 कीमती लगभग ₹15000 तथा दाव में लगे नगदी रकम 16090₹ जुमला रकम ₹34590 जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट का कार्यवाही किया गया
💥💥इसी तारतम्य में एक अन्य प्रकरण में आरोपियों से 4 नग मोबाइल फोन, फड़ एवं पास से ₹11060 तथा 52 पत्ती ताश जप्त किया गया|
दिनांक 04.10.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सोनसायटोला के गुडरा जंगल में कुछ जुआरियान मोबाइल के रोशनी पर 52 पत्ती ताश में रुपए पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया रेड कारवाही दौरान घटनास्थल में 6 जुआरियों जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया जिनमें 01. माखनलाल सिन्हा पिता गैंदलाल सिन्हा उम्र 40 साल निवासी सोनसायटोला के फड़ एवं पास से 2600₹, 02. प्रीतम साहू पिता सहदेव साहू उम्र 34 साल निवासी सोनसायटोला के फड़ एवं पास से ₹2010, 03. नीलकमल साहू पिता भक्ता राम साहू उम्र 26 साल निवासी सोनसायटोला के फड़ एवं पास से ₹2050, 04. चंद्रशेखर कुंजाम पिता हेमेंद्र कुंजाम उम्र 32 साल निवासी मोंगरा के फड़ एवं पास से ₹1070, 05. पुरुषोत्तम टेकाम पिता रोमसिंह उम्र 35 साल निवासी भड़सेना के फड़ एवं पास से 1950₹, 06. संतोष सोरी पिता दयाराम सोरी उम्र 28 साल निवासी मोंगरा के फड़ एवं पास से ₹1380 तथा घटनास्थल से आरोपियों के 4 नग पुरानी इस्तेमाली मोबाइल फोन कीमती लगभग ₹14000 जुमला कीमती ₹25060 को आरोपियों के कब्जे से विधिवत जब तक कर आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्रधान आरक्षक 350 जनक लाल उमरिया, आरक्षक 1525 अर्जुन वर्मा, आरक्षण 1609 इस्माइल खान एवं आरक्षक 1674 विजय कुर्रे का उल्लेखनीय योगदान रहा|