*शहर की सुख समृद्ध के लिए नयापारा में महाअष्टमी हवन*
भानुप्रतापपुर । वार्ड क्रमांक 13 नयापारा में बहुत ही धूमधाम से मां दुर्गा की स्थापना की गई है आज महा अष्टमी के अवसर पर नयापारा दुर्गा उत्सव समिति के युवाओं वार्ड वासियों के द्वारा भानुप्रतापपुर की सुख शांति और समृद्धि के लिए आज नयापारा में वार्ड की माताओं युवाओं ने उपवास रखकर हवन पूजन में भाग ले कर विधि विधान से हवन पूजन किया वार्ड वासियों ने हवन कुंड में आहुति डाल कर धन धान्य सुख शांति की कामना की हवन पूजन के बाद जस गीत का आयोजन किया गया जिसमें नयापारा व शहर के प्रबुद्ध उपस्थित हुए
*वार्ड के युवा पार्षद युकां प्रदेश सचिव पंकज राज वाधवानी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के बावजुद आस्था के प्रति युवाओं में उत्साह है जिसके चलते रोजाना आयोजन वार्ड के युवाओं वह वार्ड वासियों के द्वारा किया जा रहा है नवरात्रि के इन दिनों वार्ड के समस्त माताओं बहनों युवा और बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है आज महा अष्टमी के अवसर पर वार्ड वासियों द्वारा हवन पूजन जस गीत का आयोजन किया गया है जिसमें शहर वार्ड की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की गई तथा साथ ही साथ आज महानवमी को वार्ड में भंडारे का आयोजन किया जाऐगा जिसमें समस्त नगरवासियों को आमंत्रित किया गया है*
आज के हवन पूजन जस गीत के आयोजन में प्रमुख रूप सें नवनीत ठाकुर संजय मेहता अजय शर्मा हेमंत गावडे सनी दास भोज निषाद ,भोलु चौथाड़ी, सुरेश पंजवानी, हरशु कोटवानी अभिषेक सिंह ,हरीश शर्मा अभिषेक तिवारी ,छोटू दास ,गोविंद साहू ,,छन्नू पटेल,बुधराम पटेल,रमेश जैन,विजय बघेल,तुला राम, पुरेंद्र दास, किसुन निषाद ,संतीष नायर,अभिषेक मेश्राम ,सुरजा बाई नागवंशी , हीरोहोंदा बाई ,सुशीला यादव महेश्वरी यादव ,रूप लता यादव , देवकुवर साहू ,मंजू यादव ,विणा महेता,पशुभाष,हेमकांत, देवा पटेल ,बेला ठाकुर,पार्वती साहु, देवंती देवकी यादव,बिंदा बाई,लकी यादव अशोक यादव पवन साहू रश्मि यादव,सपना बक्सी,हर्ष कोटवानी,बाबु जैन ,शावित्री गावड़े लक्ष्मी वैष्णव,संजय शर्मा,आदि सैकड़ों महिलाएं बुजुर्ग युवा व बच्चे व्यपारी गढ़़ आमजन उपस्थित थे।।*