जिला मोहला मानपुर चौकी:——- खडगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अपने घर के बाड़ी में छुपा कर रखता था बिक्री हेतु अवैध शराब आरोपी गिरफ्तार

0
184

जिला मोहला मानपुर चौकी:——- खडगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध एक और कार्यवाही
अपने घर के बाड़ी में छुपा कर रखता था बिक्री हेतुअवैध शराब आरोपी देव लाल तुलावी के कब्जे से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब बिक्री से प्राप्त नगदी ₹220 रुपए की हुई जब्ती संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी श्री वाय.अक्षय कुमार(भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मानपुर श्री पुपलेश कुमार एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी खडगांव उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 03.10.2022 को हमराह स्टाफ के ग्राम भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर से आरोपी देव लाल तुलावी पिता स्वर्गीय दरबारी राम उम्र 50 वर्ष साकिन स्कूल पारा वाको थाना खड़गाव जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखे 4 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन ₹720 एवं शराब बिक्री से प्राप्त रकम ₹220 नगदी जुमला कीमती ₹940 को गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया|
उक्त अवैध शराब की कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा प्रधान आरक्षक 1254 सत्यपाल बरसागडे आरक्षक 531 रवि साहू आरक्षक 189 राहुल सिंह आरक्षक 1635 क्लेश नेताम की सराहनीय भूमिका रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here