जनपदों में ग्राम गरीब उन्मूलन हेतु प्रशिक्षण का आयोजन
,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,
बीजापुर- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले में ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना तैयार करने जनपद पंचायत भैरमगढ़ और उसूर में ब्लाक रिर्सोस पर्सन के द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। स्व सहायता समूह और संगठन स्तर पर प्रत्येक समूह के लिए भिन्न-भिन्न कार्ययोजना तैयार किये जाने की जानकारी देते हुए भैरमगढ़ विकासखंड परियोजना प्रबंधक रोहित शोरी ने बताया कि ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना तैयार करने के लिए अब सारी जानकारी हमें आनलाईन एंट्री करनी होगी।
योजना से जुड़ी यंग प्रोफेसनल सुश्री शिवरात्रि भूआर्य ने बताया कि एसएचजी महिलाओं के आंतरिक लेन-देन में गति प्रदान करने हेतु चक्रीय निधि के रूप में 15000 रूपये व सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 60000 रूपये राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के द्वारा प्रदाय किया जाता है। प्रशिक्षण में ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना को विस्तृत रूप से समझाते हुए क्षेत्रीय समन्वयक रविकांत गट्टू ने प्रशिक्षार्थियों को बताया कि वीपीआरपी अंतर्गत चार भाग क्रमशः हकदारी योजना, आजीविका गतिविधि, सार्वजनिक वस्तुएं, सेवाएं, संस्थान विकास योजना और सामाजिक विकास योजना होते है जिसके अंतर्गत कार्ययोजना तैयार की जावेगी ।
प्रत्येक स्व सहायता समूह एवं ग्राम संगठन द्वारा ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना (वीपीआरपी) तैयार कर इसका ग्राम पंचायत स्तर पर समेकित कर कार्ययोजना तैयार करना है।
प्रशिक्षण में पीआरपी श्रीमती जमुना प्रधान, समथिन कश्यप के अलावा स्व सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुई।