नव गठित जिला मोहला – मानपुर – अं चौकी पुलिस की सटोरियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही सटोरियो द्वारा जगह बदल बदल कर खिलाते थे सट्टा

0
173

” थाना मोहला दिनांक 14/09/22 • नव गठित जिला मोहला – मानपुर – अं चौकी पुलिस की सटोरियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही सटोरियो द्वारा जगह बदल बदल कर खिलाते थे सट्टा । • तीन सट्टोरियो से नगदी रकम 5310 / – रू एवं सट्टा – पट्टी जप्त किया गया । नव गठित जिला मौहला – मानपुर – अं चौकी पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय कुमार ( भापुसे ) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहे अवैध जुआ , सट्टा , शराब के बिरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहतू थाना प्रभारी निरीक्षक आशिर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में थाने की टीम द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 12-13 / 09 / 2022 को ग्राम कंगलूटोला जंगल , मरारपार मोहला एवं बांघपारा मोहला में 03 सटूटोरियों को सटूटा खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया । रेड कार्यवाही के दौरान आरोपियों से कुल 5310 / रू एवं 13 नग सट्टा पट्टी तथा 03 नग डॉट पेन जप्त कर , आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 115 / 22 , 116/22 , 117/22 धारा 4 ( क ) सट्टा एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । उपरोक्त कार्यवाही में सउनि जगमोहन कुंजाम , प्र ० आर ० तामेश्वर ठाकुर , आर . सुनील कुमार , गिरीश कोमा , गजेन्द्र देवांगन का सराहनीय योगदान रहा । आरोपी 01- कौशल देशमुख पिता हेमसिंह उम्र 32 साल निवासी कंगलूटोला थाना मोहला 02- प्रभाकर निषाद उर्फ पोकू पिता बहुर सिंह निषाद उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं .04 मोहला 03- बिदेराम पिता चमरू राम निषाद उम्म्र 43 साल निवासी वार्ड नं . 05 मोहला थाना मोहला III

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here