” थाना मानपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के रोकथाम में की गई कार्यवाही ”
” 18 नग देशी प्लेन पौवा के साथ आरोपी गिरफ्तार ”
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला मानपुर अं0चौकी श्री वाय अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मानपुर श्री पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री हरीश पाटिल के मार्ग दर्शन एवं निरीक्षक लक्ष्मण केंवट के दिशा-निर्देश पर दिनांक 11.09.2022 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने के उद्देश्य से एक लाल रंग की थैला में मानपुर स्टेडियम की ओर ले जा रहा है कि सूचना तस्दीकी पर सउनि कार्तिक चंद्रवंशी हमराह स्टाप आर0 476 मेहर भंडारी, आर0 66 कपिल सिदार एवं गवाह के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम मानपुर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी प्रवीण बघेल पिता स्व0 अनिल बघेल उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं 16 मानपुर थाना मानपुर जिला मोहला मानपुर अं0चौकी के कब्जे से 18 नग देशी प्लेन पौवा 3.240 बल्क लीटर किमती 1,440 रूपये को जप्त कर आरोपी के खिलाफ अप0क्रं0 84/2022 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । उक्त रेड कार्यवाही में सउनि कार्तिक चंद्रवंशी आर0 476 मेहर भंडारी, आर0 66 कपिल सिदार की भूमिका सराहनीय रहा।