• दो अलग – अलग मामलों में , 02 शराब कोचियो को धर दबोचा , थाना मोहला पुलिस की कार्यवाही । • आरोपियों के कब्जे से 4.320 बल्क लीटर अवैध शराब किया गया जप्त | पुलिस अधीक्षक महोदय , जिला मोहला मानपुर अं चौकी श्री अक्षय कुमार ( भापुसे ) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी , श्री अर्जुन कुर्रे के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब व्यापार करने वालों के विरूद्ध धरपकड़ विशेष अभियान के कड़ी में थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर 02 शराब कोचियों को शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया । आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 ( 1 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया । घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11/09/22 को गणेश विसर्जन को मद्देनजर रखते हुए थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने , अपराध पतासाजी हेतु रवाना हुए थे , दौरान ग्राम भ्रमण के अलग – अलग 02 प्रकरणों में आरोपी जयसिंह श्रीवास पिता औरसिंह श्रीवास उम्र 53 साल निवासी चिलमटोला थाना मोहला द्वारा अपने सेलून के सामने अवैध शराब बेचने की सूचना पाकर , हमराह स्टाफ रवाना होकर घटना स्थल पहुचकर आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा । आरोपी के कब्जे से 09 पीवा अंग्रेजी गोवा स्पेशल शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुई बिक्री रकम 260 रूपये जुमला कीमती 1340 रूपये बरामद किया गया । इसी प्रकार आरोपी मनीष कुमार नायक उर्फ बल्ली पिता स्व . धनश्याम नायक उम्र 42 साल निवासी मोहला थाना मोहला के कब्जे से 15 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्रा 2.700 बल्क लीटर बिक्री रकम 210 रूपये जुमला कीमती 1410 रूपये को जप्त किया गया । आरोपीगणों के विरूद्ध थाना मोहला के अपराध क्रमांक 113 / 22 एवं 114 / 22 धारा 34 ( ए ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में प्र . आर . भरत मंडावी , सराहनीय योगदान रहा । आर . हमिद यादव , शत्रुधन कोवाची का विशेष योगदान रहा