कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने एनएच-930 शेरपार-कोहका मार्ग के किनारे वृक्षों की कटाई का किया संयुक्त निरीक्षण…… मनीष कौशिक की रिपोर्ट

0
88

मोहला मानपुर अं.चौकी कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-930 शेरपार-कोहका मार्ग के किनारे वृक्षों की कटाई का संयुक्त निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान वृक्षों की कटाई के लिए टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित रहा है। सुदूर वनांचल इन क्षेत्रों में सड़क निर्माण से अधोसंरचना मजबूत होगी और रोड कनेक्टीविटी बढ़ेगी। इसके लिए संयुक्त रूप से सभी मानक का पालन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए प्रतिबद्धता पूर्वक कार्य करें। कलेक्टर ने रोड निर्माण कार्य में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने डीएफओ एवं एसडीओ को शीघ्र ही वृक्ष कटाई का कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। इस दौरान वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव, उप मंडलाधिकारी अंबागढ़ चौकी एवं मानपुर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here