थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस की अवैध शराब पर लगातार तूफानी कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर, OSD पुलिस मोहला मानपुर चौकी श्री अक्षय कुमार, अति0 पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ विशेष अभियान के कड़ी में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम छेड़कर आरोपी सुगदन ठाकुर से 230 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब जप्ती कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया|
बीते कुछ दिनों से थाना क्षेत्र में दीगर राज्य की शराब की बिक्री की जानकारी प्राप्त हो रही थी, जिसके धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा मुखबीर लगाया गया था इसी कड़ी में लगाए गए मुखबिर से दिनांक 27.08.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम दनगढ़ के सुगदन ठाकुर अपने कब्जे में बड़ी मात्रा में बिक्री हेतु शराब डंपकर छुपा कर रखा है, कि मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में टीम तैयार कर मुखबिर के बताए स्थान पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, तलाशी दौरान आरोपी के घर से लगे नाला के रेत में छुपाए गए बड़ी मात्रा में शराब मिला, जिसकी गिनती करने पर 230 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब जिसकी कुल मात्रा 24.400 बल्क लीटर कीमती लगभग ₹24610 का होना पाया गया, उपरोक्त शराब को जप्त कर आरोपी सुगदन ठाकुर पिता सुमेरी राम ठाकुर उम्र 55 साल निवासी दनगढ़ थाना अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक गणेश चौहान, प्रधान आरक्षक 1701 उमेश कुमार यादव, आरक्षक 454 सुशील राऊत, आरक्षक 1609 इस्माइल खान एवं आरक्षक 1674 विजय कुर्रे की सराहनीय योगदान रहा|