छत्तीसगढ़ कर्मचारी / अधिकारी फेडरेशन के द्वारा मशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
भोपालपटनम छत्तीसगढ़ कर्मचारी / अधिकारी फेडरेशन के द्वारा अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त 2022 से आंदोलन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज 06 वा दिन दिनाँक 27 08 2022 को शाम 7 30 बजे हड़ताल पण्डाल से सभी कर्मचारी / अधिकारी मशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया । जिसमें कर्मचारी / अधिकारी फेडरेशन ने हम सब एक है अभी तो अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है हमारी मांगे पूरी हो कर्मचारी एकता जिन्दाबाद जिन्दाबाद हमारी मांगे लेके रहेंगे लेके रहेंगे अदि नारे लगाते हुए भोपालपटनम मुख्य मार्ग से रैली निकाली गई। कर्मचारी / अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल के कारण कई स्कूल बन्द पड़े है। जिससे छात्रो को अध्यापन कार्य मे व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। और ऑफिसों में भी काम काज ठप्प पड़ा है।एक ओर कर्मचारी / अधिकारी फेडरेशन अपनी जायज मांगो को लेकर अडिग है। तो दूसरी ओर शासन भी इनकी मांगो की ओर ध्यान नही दे रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी की जिला इकाई बीजापुर ने भी हड़ताली कर्मचारी / अधिकारी फेडरेशन को भोपालपटनम पहुँचकर अपना समर्थन दिया। और पार्टी का कहना है। कि कर्मचारी महँगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता दो प्रमुख माँगो को लेकर हड़ताल कर रहे है। उनकी ये मांगे जायज है। शासन इस ओर ध्यान देकर इनकी माँगो को जल्दी पूर्ण करें।