बीजापुर में महिला मंच ने मनाया तीजा मिलन समारोह, बड़ी संख्या में महिलाएँ हुई शामिल ,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

0
116

बीजापुर में महिला मंच ने मनाया तीजा मिलन समारोह, बड़ी संख्या में महिलाएँ हुई शामिल
,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

भोपालपटनम
28/08/2022
रविवार को महिला मंच बीजापुर द्वारा प्रदेश का पवित्र त्योहार तीजा पर्व के अवसर पर तीजा मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जिले की महिलायें उपस्थित होकर तीजा पर्व को एक उत्सव के रूप में हर्षोल्लास से मनाए कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुआ उसके बाद अथितियों का स्वागत करने के पश्चात वक्ताओं ने तीज पर्व पर अपने अपने विचार रखे। महिला मंच ने विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, मटका फोड़ और रस्सी खींच आदि खेल शामिल थे मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा पेद्दाभोई, द्वितीय स्थान प्रीति बंसल, कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान बसंती पुजारी, द्वितीय स्थान अंकिता तोडसम, मटका फोड़ में प्रथम स्थान सीमा दुर्गम, द्वितीय स्थान श्रीमती संगीता मोरला एवं रस्सी खींच में प्रथम स्थान क़ुटरु और द्वितीय स्थान गांगलुर रहे विजेता टीम के खिलाड़ियों को विधायक विक्रम मंडावी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मुख्य आथिति के रूप में उपस्थित बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने तीजा पर्व में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला मंच बीजापुर का तीजा मिलन समारोह का यह आयोजन शानदार रहा जिसके लिए महिला मंच बधाई के पात्र है ऐसे आयोजनों से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और एक दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है ऐसे आयोजन लगातार होने चाहिए। इस दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, ज़िला पंचायत सदस्य एवं छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसंत राव ताटी, ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, बीजापुर नगर की वरिष्ठ श्रीमती नारायणअम्मा, सुशीला नाग, फूलोदेवी नाग, सावित्री तोडसम, ज़िला पंचायत सदस्य सरिता चापा, संत कुमारी मंडावी, पार्वती कश्यप, जनपद अध्यक्ष अनिता तेलम, बोधी ताटी, ज़िला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष गीता कमल, प्रदेश सचिव शेख़ रज़िया, संजना चौहान, सरस्वती मंडल सहित बड़ी संख्या में चारों ब्लॉक से आए महिलायें उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here