सप्ताहिक हाटबाजार से सिंगल यूज़ केरी बैग प्लास्टिक जप्त भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,

0
118

सप्ताहिक हाटबाजार से सिंगल यूज़ केरी बैग प्लास्टिक जप्त

भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,

भोपालपटनम छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के आदेश अनुसार भोपालपटनम नगरपंचायत के सी एम ओ बिरजुराम सोनबेर के निर्देश पर नगरपंचायत के कर्मचारी ए आर आई डी भुनेस्वर एवं जुम्मन लाल साहू अन्य कर्मचारियों के द्वारा भोपालपटनम नगर में संचालित सप्ताहिक हाटबाजार में दबिश देकर दुकानदारों के पास अवैध रूप से रखे 5 किलो केरी बैग प्लास्टिक जप्त किया गया। और उन दुकानदारों को 800 रुपये का जुर्माना लगाया। आये दिन नगरपंचायत में लाउडस्पीकर लगाकर केरी बैग प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की मुनादी भी किया जा रहा है। जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। जिस झिल्ली को खाली होने के बाद फेंक दिया जाए तो मिट्टी में नष्ट नही होता है। और जिसे पालतू जानवर गाय बैल बकरी आदि जानवर खा जाने से पाचन क्रिया नही होने के कारण जानवर मर जा रहे। इन केरी बैग प्लास्टिक के इस्तेमाल के कारण हमारे पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। जिसके कारण नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा सिंगल यूज़ केरी बैग प्लास्टिक को पूरी तरह बन्द किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here