छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई भोपालपटनम की नई कार्यकारिणी महिला प्रकोष्ठ का गठन संपन्न हुआ। छ
,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निर्देशानुसार संग
ठन के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद 29 अगस्त 2022 को सांस्कृतिक भवन भोपालपटनम में सभी सहायक शिक्षकों की उपस्थिति में गठन कराया गया। जिसने सभी महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी गण को निर्विरोध एवं निष्पक्ष चुना गया। जिसमें कार्यकारिणी पद इस प्रकार है। ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती निर्मला राय, उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति लक्ष्मी आश्रम, सचिव कुमारी नवीना लेकाम, सह सचिव श्रीमती नीलू चिंतुर,प्रवक्ता श्रीमती रवनम्मा बडदी ,मीडिया प्रभारी श्रीमती सरिता ऐलादी कार्यकारिणी में समस्त महिला शिक्षिकाएं है।