*मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत जिला स्तरीय चाईल्ड लाईन के पदो पर संविदा भर्ती हेतु दावा-आप्रत्ति प्रकाशन*,,,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
*सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर का अंतिम वरीयता सूची प्रकाशन*
बीजापुर,,,,,,,,,,,छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ नया रायपुर के द्वारा मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत जिला स्तरीय पदो पर कर्मचारियों के भर्ती पर विज्ञापन प्रकाशित किया गया था जिसमें जिले में रिक्त सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद का अंतिम वरीयता सूची प्रकाशन एवं जिला स्तरीय चाईल्ड लाईन के विभिन्न पदो पर संविदा भर्ती हेतु जारी विज्ञापन पर प्राप्त आवेदनों पर पात्र-अपात्र सूची प्रकाशन कर दावा-आपत्ति दिनांक 24.03.2025 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर या ई-मेल *icpsbijapur2014@gmail.com* के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि के पश्चात दावा-आपत्ति आवेदन मान्य नही होगा सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट *www.bijapur.gov.in* पर कर सकते है।