रूचि की अभिव्यक्ति के तहत दावाआपत्ति 24 मार्च 2025 तक,,,,,,
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,, छत्तीसगढ़ संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ नया रायपुर के तहत विज्ञापन प्रसारित किया गया था, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं नियम 2020 के प्रावधनों एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 39 के अधीन सहायक व्यक्तियों के संबंध में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा जारी मॉडल गाईडलाईन के कियान्वयन हेतु सपोर्ट पर्सन का इम्पैनलमेंट हेतु रूचि की अभिव्यक्ति की प्रस्ताव आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों की परीक्षण/छटनी चयन समिति के समक्ष कर दावा आपत्ति हेतु सूची चस्पा किया गया हैं, दावा-आपत्ति 24 मार्च 2025 तक कार्यालयीन समय 5ः30 बजे तक कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या ई-मेल icpsbijapur2014@gmail-com के माध्यम से PDF में प्रस्तुत कर सकते हैं। समयावधि पश्चात् दावा आपत्ति आवेदन मान्य नहीं किया जावेगा। सूची का अवलोकन जिले के वेबसाइट www.bijapur.gov.in पर कर सकतें है।