*47 बटालियन बीएसएफ के द्वारा पंखाजूर तथा परतापुर क्षेत्र के 20 छात्र -छात्राओं को बनारस (उत्तर प्रदेश) भ्रमण के लिए किया गया रवाना।*
पखांजूर:-
47 बटालियन बीएसएफ के द्वारा पंखाजूर व परतापुर (कांकेर) क्षेत्र के दूर-दराज व नक्सल प्रभावित इलाकों के 20 आदिवासी छात्र-छात्राओं को 16 वा आदिवासी युवा आदान – प्रदान कार्यक्रम के तहत दिनांक 15 मार्च 2025 को 47 बटालियन बीएसएफ कैंप पखांजूर से बनारस (उत्तर प्रदेश) भ्रमण के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर श्री विजेंद्र नाथ गांगोली, कमांडेंट, 47 बटालियन के द्वारा भ्रमण पर जाने वाले छात्र-छात्राओं से बातचीत की तथा बनारस व इसके आसपास के प्रमुख शहरों के ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व को समझाया एवं रास्ते के दौरान सतर्कता सम्बंधित बातें समझाने के अलावा बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बाहर भ्रमण करने के उपरान्त, स्थानीय युवाओ को हमारे बिभिन्न राज्य के आधुनिक विकास, आर्थिक विकास, संस्कृति, कला व पहनावा के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा!
ज्ञात हो कि इससे पहले भी 47 बटालियन बीएसएफ के द्वारा, नक्सल प्रभावित इलाकों के 80 आदिवासी छात्र-छात्राओं को लखनऊ (उत्तर प्रदेश), पुणे (महाराष्ट्र), चंडीगढ़ (पंजाब) तथा नई दिल्ली जैसी अच्छी जगहों पर इस साल की योजना में भेजा जा चुका है।
महोदय ने यह भी बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य दूर-दराज व नक्सल प्रभावित इलाके में रहनें वाले आदिवासी युवाओं का मार्गदर्शन करने और साथ ही उनको सशक्तिकरण करना है ताकि उनके व्यक्तित्व और कौशल का विकाश हो सके। इस अवसर पर भ्रमण पर जाने वाले युवा काफी खुश और उत्साहित दिखे।
समाचार विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें 6267855263//9479083919