*47 बटालियन BSF के अधिकारी ने जवानों के साथ जमकर खेला रंग व ग़ुलाल तथा होली की दी शुभकामनायें आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
21

*47 बटालियन BSF के अधिकारी ने जवानों के साथ जमकर खेला रंग व ग़ुलाल तथा होली की दी शुभकामनायें*

 

पखांजूर:-

देशभर में होली का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसी क्रम में BSF के उच्च मुख्यालयों में पदस्थ अधिकारीगण भी जवानों के बीच आकर होली मनाई तथा उन्हें शुभकामनायें अर्पित किए!

 

अपने परिवार से दूर रहकर, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के उन्मूलन तथा शांति बहाली के लिए सेवा में समर्पित BSF के अधिकारी ने जवानों के साथ जमकर होली खेली तथा एक दूसरे को रंग व ग़ुलाल से सराबोर कर दिए!

 

श्री ओम प्रकाश, कमांडेंट, सेक्टर हेडक्वार्टर दुर्ग, श्री विजेंद्र नाथ गांगोली, कमांडेंट, 47 बटालियन, पखांजूर ने होली के दिन BSF कैंप कटगांव, परतापुर तथा समरिक मुख्यालय, पखांजूर में रहकर जवानों के बीच होली मनाई जिससे जवानों का मनोबल व जोश दुगुना बढ़ गया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here