* कोड्रोजी रोड को खोद कर शासकीय समपत्ति नुकशान पहुचाने एवं पुलिस पार्टी पर हमला करने का आरोपी माओवादी गिरफ्तार ।
* थाना जांगला एवं केरिपु 222/ए की संयुक्त कार्यवाही ,
दीपक मरकाम की रिपोर्ट ,,,,,,,,
बीजापुर ::::: जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 25-08-2022 को थाना जांगला एवं केरिपु 222/ए समवाय का बल कोड्रोजी की ओर निकली थी । अभियान के दौरान ग्राम कॉन्डरोजी से 01 माओवादी किक्का उर्फ दियारी पिता बुधराम उम्र 32 वर्ष निवासी कोड्रोजी थाना जांगला को घेराबंदी कर पकड़ा गया ।
पकड़ा गया माओवादी दिनांक 16-8-2022 को ग्राम कोड्रोजी में निर्मित रोड को गैती फावड़ा से खोद कर शासकीय सम्पत्ति नुकशान पहुचाने की घटना एवं दिनांक 08-03-2016 को भुर्रीपानी एवं कोटमेटा के पहाड़ जंगल में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ की घटना में शामिल था । इसके अलावा थाना जांगला में गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध एक वारंट भी लंबित पाया गया ।
थाना जांगला में उक्त माओवादी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।