**होली एवं रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित**,,,,,, ,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
102

**होली एवं रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित**,,,,,,

,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

भोपालपटनम ,,,,,,,,,,,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में होली एवं रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।बैठक राजस्व अधिकारी के सभागार में आयोजित हुआ जिसमें होली एवं रमजान शुक्रवार को दोनों ही पर्व एक ही दिन होना है जिसको लेकर शांति समिति की बैठक में राजस्व अधिकारी श्री यशवंत नाग ने सभी लोगों से अपील किया की आप लोग होली एवं रमजान को अच्छे ढंग से मनाए।किसी भी तरह से कोई अप्रिय घटना ना हो पाए इस बात की ध्यान रखा जाए।तहसीलदार श्री लक्ष्मण राठिया ने भी अपने विचार रखे और सभी लोगों से अपील किया की शांति व्यवस्था कायम रहना चाहिए।आप सभी से वही व्यवहार करें जो अच्छा रहे ।थाना प्रभारी श्री जीवन कुमार जांगड़े ने भी कहा कि कोई जोर जबरदस्ती नहीं होना चाहिए जो होली खेलना चाहते हैं उन्हीं के साथ मिलकर होली खेलें।खासकर शांति व्यवस्था कायम रहना चाहिए और अगर किन्हीं के द्वारा शांति व्यवस्था को तोड़ा गया तो मैं कार्यवाही करने में जरा भी देर नहीं करूंगा।पूरे नगर के साथ साथ क्षेत्र में सभी ओर सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट रहेगी।मद्दे ड थाना प्रभारी श्री डी पी पात्त्रे ने भी सुरक्षा को लेकर वही बात को दोहराए ।बैठक में शामिल सभी लोगों से अनुविभागीय अधिकारी ने सुझाव मांगें कई लोगों ने अपनी अपनी सुझाव दिया।
बैठक में निम्न लोग मौजूद रहे।मुस्लिम समाज के अध्यक्ष श्री अमीर खान जी ,व्यापारी संघ के संभागीय पदाधिकारी श्री ईरशाद खान जी,पूर्व जनपद पंचायत सदस्य श्री शौलम शंटी जी ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री यशवंत नाग,तहसीलदार श्री लक्ष्मण राठिया ,भोपालपटनम प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री मुर्गेश शेट्टी जी,भोपालपटनम थाना प्रभारी श्री जीवन कुमार जांगड़े,मद्दे ड थाना प्रभारी श्री डी पी पातरे,श्री पी वेंकट संजय लिखितकर जरखान जी मुरली मनोहर चांडक,अनिल जन्नम ,इमरान खान,रियाज खान आदि।अंत में सभी अधिकारियों ने होली एवं रमजान की सभी को शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here