जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.आर.बघेल ने उड़न दस्ता सहित, जिले के सुदूर इलाकों के परीक्षा केंद्रों में किया औचक निरीक्षण

0
160
  • जिला स्तरीय उड़न दस्ता बी.आर बघेल जिला शिक्षा अधिकारी के दल ने आज नगरनार,धनपुंजी,मांझीगुडा,दरभा मे औचक निरीक्षण किया गया हाई स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित की जा रही है साथ ही साथ केन्द्रीयक्रत प्राथमिक परीक्षा पांचवी बोर्ड परीक्षा का भी निरीक्षण किया गया प्राथमिक शाला घनपुंजी प्राथमिक शाला कोरपाल मे परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित की जा रही है दल मे रजी वर्गीस रत्नेश बेंजामिन सतरुपा मिश्रा है यह दल पूरे बस्तर जिला के परीक्षा केंद्र में सतत निरीक्षण कर रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here