बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर मुक्तिमोर्चा ने नवनीत के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन

0
70

बस्तर भर से आये पदाधिकारीयोन के साथ ज्ञापन सौपने बस्तर बेटा नवनीत चाँद पहुंचे रेल्वे स्टेशन

  • जगदलपुर।बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक श्री नवनीत चांद के नेतृत्व में बस्तर संभाग से आए मोर्चा के पदाधिकारीयों ने रायगड़ा डिवीजन निर्माण का विरोध अथवा कोरापुट या जगदलपुर को रेलवे डिवीजन बनाने राव- घाट परियोजना द्वितीय चरण का कार्य , को तत्काल प्रारंभ करने सहित प्रोजेक्ट ऑफिस का जगदलपुर में संचालन एवं बस्तर में रेलवे सुविधाओं की बढ़ोतरी मांग को रेलवे डीआरएम वाल्टर डिवीजन एवं डीआरएम रायगढ़ डिवीजन के नाम 10 सूत्री ज्ञापन सौपा है लेकर तत्काल प्रभाव से मांगोंस्वीकारकरने की बात कही है। इस दौरान बस्तर बेटा बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के संयोजक श्री नवनीत ने कहा है कि भारतीय रेलवे, वाल्टेयर डिविजन के माध्यम से, सन 1965 से, छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जनजाति क्षेत्र बस्तर से लगातार लोहा परिवहन कर देश के आर्थिक सर्वें श्रेणी में, टॉप 10 में सबसे अधिक राजस्व देने वाले जोन लाइन में से एक है परंतु विडंबना है कि सन 1995 से केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत राव- घाट परियोजना का आज परियन्त तक कार्य पूर्ण न होना चिंता का विषय है !
  • उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि वही देश के महानगरों से रेलवे कनेक्टिव से बस्तर को वंचित रखकर, रेलवे रोजगार -स्वरोजगार के अवसर से बस्तर के युवाओं को लगातार वँचित रखा गया है! ऐसे में जब भारतीय रेलवे को नए डिवीजन बनाने का निर्णय लेना था तो प्राथमिकता छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल जगदलपुर अथवा जगदलपुर के करीब कोरापुट को डिवीजन के रूप में स्थापित किया जाना चाहिए था! श्री नवनीत चांद ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की भावनाओं के विपरीत भारतीय रेलवे विभाग के द्वारा रायगढ़ को रेलवे डिवीजन बना, बस्तर कोरापुट के लोगों की भावनाओं एवं अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया गया है! जो न्याय उचित नहीं है! बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा ने कहा की मोर्चा–
    भारतीय रेलवे से न्याय की मांग को लेकर निम्नलिखित बिंदुओं को बस्तर हित में पूरा करने की मांग रखता है:-
  • (1) राव घाट परियोजना का द्वितीय चरण कार्य तत्काल प्रारंभ किया जावे!
  • (2) राव घाट परियोजना का प्रोजेक्ट ऑफिस जगदलपुर मुख्यालय में स्थापित किया जाए!
  • (3) भारतीय रेलवे का नया रायगढ़ डिवीजन निर्माण को स्थगित कर, जगदलपुर अथवा कोरापुट को नया डिवीजन घोषित किया जावे!
  • (4) रायपुर से जगदलपुर रेलवे सुविधा बढ़ाने हेतु दुर्ग इंटरसिटी को एक्सप्रेस के रूप में दोबारा स्थापित किया जावे!
  • (5) बस्तर के जगदलपुर मे स्थापित रेलवे मैदान को फुटबॉल मैदान में बदल स्पोर्ट्स अकादमी स्थापित किया जाए!
  • (6) बस्तर के जगदलपुर रेलवे के जिला अस्पताल कानून का 300 बिस्तर का सर्व सुविधा युक्त अस्पताल निर्माण किया जाए!
  • (7) बस्तर के रेलवे स्टेशनों में रेट पॉइंट की जांच एवं लोडिंग अनलोडिंग का काम कर रहे हैं सभी सम्माननीय श्रमिकों को को केंद्रीय श्रमिक अधिनियम के तहत सुरक्षा के उपकरण, सुविधाएं एवं सत प्रतिशत नियमों का पालन करवाया जावे!
  • (8) कोरापुट तक आ रही सभी यात्री ट्रेनों को जगदलपुर रेलवे स्टेशन तक आने की अनुमति प्रदाय की जावे!
  • (9) वाल्टेयर डिविजन रेलवे के माध्यम से, जारी टेंडर, एवं रोजगार- स्वरोजगार के अवसरों पर, बस्तर के बेरोजगारों प्राथमिकता दिए जाने की मांग
  • (10) जगदलपुर रेलवे स्टेशन के अंतर्गत आने वाले एकमात्र सर्किट हाउस को सर्व सुविधा युक्त निर्माण किए जाने के मांग! इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी के रूप मेंनगरमंडल अध्यक्ष महेताब सिंह, उपाध्याय प्रदीप सूर्या, कृष्ण कुमार,जोसेफ नाग, रोट्रिक सोमा, विवेक पांडे, हिमांशु आनंद, जोहन आकाश,प्रिया यादव, भुनेश्वरी साहू, पूजा, सुकन्या, श्वेता चालकी, मोहनी सिंह, सुरेश नाग, पाहुल नाग, अमन कुमार, सुनील कुमार,संगीता सरकार उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here