*13अप्रैल 2025 को उज्जैन में होने वाले नामदेव छीपा समाज का प्रथम अमृत महोत्सव के साथ साथ युवक युवती परिचय सम्मेलन की भी बनी रूपरेखा*

0
20

*13अप्रैल 2025 को उज्जैन में होने वाले नामदेव छीपा समाज का प्रथम अमृत महोत्सव के साथ साथ युवक युवती परिचय सम्मेलन की भी बनी रूपरेखा *

 

 

*रतलाम में वरिष्ठ जनों को आमंत्रित कर नवीन सुझावों के क्रियान्वयन पर चर्चा*

रतलाम/मध्यप्रदेश:-

नामदेव छीपा युवा संगठन (परिषद) मध्यप्रदेश के तत्वाधान में *13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को उज्जैन* में आयोजित होने वाले नामदेव छीपा समाज का प्रथम *अमृत महोत्सव एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन* हेतु समाज बंधुओ से आशीर्वाद लेकर सादर आमंत्रित किया।

 

इस अवसर पर पूर्व सचिव आशीष जी नामदेव, कार्यक्रम संयोजक मनोज जी नामदेव, प्रदेश अध्यक्ष सचिन जी नामदेव व समिति पदाधिकारी विनोद जी देशमा ने आमंत्रण की श्रृंखला में आज रविवार को नामदेव छीपा समाज, रतलाम के वरिष्ठ श्री ओम कुमार जी रोहिल्ला, हरीश जी वर्मा, विनोद जी नामदेव, मुकेश जी छीपा को आमंत्रित कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की।

 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बाल प्रतिभाओं और भावी युवा पीढ़ी के एकीकरण और बंधुत्व की भावना हेतु शैक्षणिक, सांस्कृतिक व रचनात्मक गतिविधियां तथा युवक युवतियों के परिचय के लिए स्टूडियो और डिजिटलाइजेशन की सुगम सुविधाएं मुख्य रूप से उपलब्ध रहेगी। परिचर्चा में समाज बंधुओ से प्राप्त नवीन सुझावों को भी क्रियान्वन में लाने का संकल्प लिया।

 

समाज के वरिष्ठजनों के सम्मान हेतु आयोजित प्रथम अमृत महोत्सव और आधुनिक परिवेश में होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन में सपरिवार स्नेहीजनों के साथ जरूर पधारें। 13 अप्रैल रविवार को, उज्जैन में आप की गरिमामयी उपस्थित निश्चित रूप से युवाओं का उत्साहवर्धन करेगी।

 

जय श्री विट्ठल,

🙏

निवेदक

ओम प्रकाश बघेरवाल (नरसिंहगढ़)

मीडिया प्रकोष्ठ संयोजक

एवं समस्त पदाधिकारी

*नामदेव छीपा युवा संगठन मध्यप्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here