*रविवार को मध्यप्रदेश के सभी थाना क्षेत्र में आयोजित होगा “पुलिस जनसंवाद” कार्यक्रम*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
53

*रविवार को मध्यप्रदेश के सभी थाना क्षेत्र में आयोजित होगा “पुलिस जनसंवाद” कार्यक्रम*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

भोपाल ::::;;: मध्यप्रदेश सरकार की मंशा एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश अनुसार कल दिन रविवार समय दोपहर 12 बजे से यह आयोजन प्रदेश के सभी थाना परिसर या थाना क्षेत्र के कम्युनिटी हॉल, मैरिज हॉल, धर्मशाला, पार्क या किसी अन्य उपयुक्त स्थान जहा उपयुक्त हो, “पुलिस जनसंवाद” कार्यक्रम अंतर्गत बैठके आयोजित की जानी है,।

इसी संबंध में पाली थाना प्रभारी मदन लाल मरावी द्वारा भी पाली थाना क्षेत्र के सभी आमजन, गणमान्य जनप्रतिनधिगण, सभी व्यवसाइयों,अधिवकक्तागण, डॉक्टर्स, शिक्षा विदो, एवं पत्रकार जन से कल दिनांक 03/03/2024 को दोपहर 12 बजे स्थान कालरी ग्राउंड हाल पाली में पहुंचकर बैठक में उपस्थिति की अपील की गई है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here