दुर्गूकोदल:-
विकासखंड दुर्गूकोदल अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडे में नवमी एवं 11वीं के बच्चों द्वारा 12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इसमें जूनियर छात्र- छात्राओं द्वारा सीनियर छात्रों के लिए मनोरंजन टास्क (खेल) का आयोजन किया गया और साथ ही उन्हें उपहार भेंट किया गया।।।सभी छात्र -छात्राओं ने अपने स्कूल का अनुभव सभी के साथ शेयर किया ।।इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सरपंच वार्ड पंच को आमंत्रित कर संस्था द्वारा बधाईयां, शुभकामनाएं दिया गया ।। सेवानिवृत प्राचार्य शा.उ. मा. विद्यालय चिखली श्री नीलकंठ ठाकुर को साल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।। ग्राम पंचायत कोंडे सरपंच श्री प्रेम सिंह पुडो एवं ग्राम पंचायत साधुमिचगांव श्री मुकेश कुमार गावडे के द्वारा दसवीं और बारहवीं 2024-25 बोर्ड परीक्षा मे 85% से अधिक अंक कोई भी छात्र -छात्रा प्राप्त करता है तो प्रत्येक छात्र- छात्रा को 1000 रुपए प्रदाय, संकुल प्राचार्य श्री बाबूलाल कोमरा द्वारा 90% से अधिक अंक प्राप्त तो प्रति छात्र -छात्रा को 5000 रुपए, व्याख्याता श्री चूड़ामणि मांझी एवं श्रीमती यशोदा केशरीया के द्वारा 1000 प्रति छात्र, छात्राओं को प्रदाय, संकुल समन्वयक श्री योगेश कुमार मरकाम के द्वारा प्रा.शाला कोंडे से 2024-25 नवोदय प्रवेश परीक्षा मे चयनित प्रति छात्र- छात्राओं को 1000 रूपए प्रदाय किया जायेगा।।। संकुल प्राचार्य ने बच्चों को उत्साह और किसी प्रकार का परीक्षा का दबाव अपने ऊपर ना लेकर परीक्षा देने के लिए बच्चों को समझाया और बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे।। और सभी बच्चों में आत्मविश्वास नजर आ रहा था।।इसी के साथ सभी दसवीं ,12वीं के छात्र- छात्राओं को एडमिट कार्ड वितरण किया गया ।।साथ ही आशीर्वाद स्वरुप अच्छे अंकों से पास होने की शुभकामनाएं समस्त स्कूल स्टाफ के द्वारा बच्चों को दिया गया।।