मनीष कौशिक
मोहला मानपुर अ.चौकी:—छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला मोहला मानपुर अ.चौकी ने केन्द्रीय बजट 2025 में कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए ₹1200000 तक टैक्स फ्री करने और 75000 स्टैंडर्ड डिडक्शन को बरकरार रखने से प्रदेश के एलबी संवर्गो के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस निर्णय का स्वागत करते हुए मोहला मानपुर अ.चौकी के जिला अध्यक्ष श्रीहरि ने बताया कि वित्त मंत्री माननीया सीतारमैय्या जी ने बजट 2025 में कर्मचारियों को बहुत बड़ी तोहफा दिया है जो हर बार से इस बार उम्मीद से बहुत ज्यादा है।संघ पदाधिकारी बाबूलाल लाडे प्रांतीय संगठन मंत्री,जिला सचिव रूपेंद्र नन्दे, ललिता कन्नौजे,रमेश सोनी,मनोज देशमुख,भेषराम रावटे,राममणि द्विवेदी,बंशी निषाद,सत्यवान वाकडे,सुधन सिंह कोरेटि,चेतन भुवार्य,रविंद्र रामटेके,हिमेश्वरी देवांगन,किशोर देवांगन,संजय देवांगन,दिवाकर बोरकर,सरोज साहू,दिलीप धनकर,जीवन नेताम,ब्लॉक अध्यक्ष चौकी,निर्मला कसारे,मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष देव शंकर तारम,कार्यकारिणी मोहला ब्लॉक अध्यक्ष विरेंद्रपाल लाडेश्वर,प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी अंगद सलामें,केवल साहू,मिडिया प्रभारी गुलाब सिन्हा मोहला मानपुर अ.चौकी ने ऐतिहासिक सौगात के लिए प्रसन्नता ब्यक्त किया है।