विधायक विक्रम मंडावी ने भैरमगढ़ और नेलसनार हॉस्पिटलों का किया निरीक्षण,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
मरीज़ों का हाल जाना और स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी
बीजापुर,,,,,,,
शनिवार को बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार का निरीक्षण किया और हॉस्पिटलों का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटलों में इलाज करवा रहे मरीज़ों से मिलकर उनका हाल जाना और मरीज़ों से पूरी तरह स्वस्थ्य ठीक होने तक हॉस्पिटल में भर्ती होकर इलाज करवाने और स्वस्थ्य होने के बाद डॉक्टर की सलाह लेकर ही अपने घर जाने की समझाइस हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों को दिया है। वहीं हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों के द्वारा हॉस्पिटलों में पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध करवाने की मांग पर विधायक विक्रम मंडावी इस समस्या को जल्द ठीक करवाने की बात मरीज़ों से की है। विधायक विक्रम मंडावी ने हॉस्पिटलों में उपलब्ध डॉक्टर, नर्स और दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी भी लिया है साथ सर्पदंत की दवा विशेष रूप से हॉस्पिटलों में रखने की बात विधायक ने डॉक्टरों से कही है। हॉस्पिटलों के निरीक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष दशरत कुंजाम, सुखदेव नाग, मोहित चौहान आदि साथ थे।