मनीष कौशिक मोहला
मोहला 6 जून 2024। ग्राम धोबेदण्ड पटवारी हल्का नंबर 8 जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी स्थित भूमि, खसरा नंबर 148 में फर्जी तरीके से विक्रय किये जाने के संबंध में आवेदक श्री श्रवण कुमार एवं सर्व आदिवासी समाज द्वारा कलेक्टर जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को आवेदन प्रस्तुत किया गया था। कलेक्टर द्वारा गठित संयुक्त जांच समिति द्वारा जांच किया जाकर जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। संयुक्त जाँच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को दोषियों पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है।