💐विधायक नीलकंठ टेकाम प्रत्येक गुरुवार केशकाल निवास में जनदर्शन लगाकर जनता से करेंगे मुलाकात💐
************🙏🙏🙏***************RKभारतNEWS, Rajman
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम लोकसभा चुनाव के आचार संहिता ख़त्म होने के बाद अब एक्शन मोड में दिखने लगे हैं विधायक नीलकंठ टेकाम अपने कार्यलय में प्रत्येक गुरुवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक जनदर्शन लगाकर विधानसभा की जनता से मुलाकात करेंगे उनकी समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे विधायक टेकाम जी सभी मण्डल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री व कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए यह बात कही की ऐसे क्षेत्र की जनता के समस्याओं को लेकर अब परेशान न होना पड़े इस लिए यह सूचना प्रसारित करने में सहयोग करें ताकि जनता के समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने में हम सफल हो सकें । चूंकि लोकसभा चुनाव के वयस्तता के चलते क्षेत्र में रुकी हुई सभी कार्यों को गति मिलेगा व जनता को छोटी समस्याओं को लेकर ज्यादा मुश्किलों का सामना नही करना पड़ेगा।
लोकसभा चुनाव को लेकर नीलकंठ टेकाम ने काफी मेहनत की थी कांकेर लोकसभा के प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में उन्होंने लगातार धुआंधार प्रचार किया था जिसका परिणाम भी उन्हें मिला कांकेर लोकसभा के प्रत्याशी श्री भोजराज नाग ने जीत दर्ज कर कांकेर लोकसभा से सांसद चुने गए हैं अब लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद कोंडागांव जिले के पूर्व कलेक्टर एवं केशकाल के वर्तमान विधायक नीलकंठ टेकाम एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं जिसके तहत उन्होंने जनदर्शन लगाने का निर्णय लिया है।