प्रबंधन और उद्यम सीखेंगे आदिवासी युवा, मिलेगा प्रशिक्षण,, ,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
33

प्रबंधन और उद्यम सीखेंगे आदिवासी युवा, मिलेगा प्रशिक्षण,,

,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

स्वरोजगार को बढ़ावा देने जिला प्रशासन ने आदिवासी युवाओं से मांगे आवेदन

बीजापुर,,,,,,,,,,,, स्थानीय आदिवासी युवाओं को उद्यमिता विकास से जोड़कर उनके आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का अभिनव पहल करते हुए कलेक्टर अनुराग पाण्डेय द्वारा 10 दिवसीय उद्यमशीलता प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाजार के अवसर की पहचान करना, व्यवसाय की योजना बनाना और उसके विकास का प्रबंध करना है। जिससे जिले के आदिवासी युवाओं को स्वरोजगार के अवसर सृजन होंगे। ऐसे युवा भविष्य में नौकरी तलाशने वाले न होकर नौकरी देने वाले होंगे। विभिन्न स्वरोजगार के कार्य हेतु आवश्यक प्रकिया, दस्तावेज ऋण सुविधा इत्यादि जिला प्रशासन द्वारा सुगमतापूर्वक मुहैया कराया जाएगा।
जिले के ऐसे आदिवासी युवा जो स्वरोजगार के कार्य करने कि रूचि रखते हों ऐसे युवाओं को जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा 10 दिवसीय उद्यमशीलता विकास कार्यक्रम में निःशुल्क रहवासी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। यह प्रशिक्षण आरसेटी बीजापुर में सम्पन्न होगा। जिसमें 04 दिवसीय प्रशिक्षण नेशनल इन्स्टीट्यूट फॉर माइको स्मॉल एण्ड मिडियम इन्टरप्राइजेस हैदराबाद में सम्पन्न होगा।
जिले के युवा जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है। वे 06 जून 2024 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर कक्ष क्रमांक डी-19 जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बीजापुर में संपर्क कर सकते हैं। अथवा अधिक जानकारी के लिए गौरव पाण्डेय सहायक संचालक मो. नं. 9407641115 से संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here