*नौकरी लगाने के लिए फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपी पुलिस के गिरफ्तार।आर एल कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
54

*नौकरी लगाने के लिए फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपी पुलिस के गिरफ्तार *

*राजेश्वर कांगे डेमोक्रेटी पार्टी से विधायक प्रत्याशी भी रहा चुके हैं*

*किशन टांडिया भी कोई बड़ी राजनैतिक पार्टी से होने की बात सामने आ रहा है…फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हुआ है…*

*भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर के एक गोयल कन्सलटेसी द्वारा रुपए लेकर नौकरी देने के बहाने धोखाधड़ी किया जा रहा था….पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420,467,468,471,34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है…और आघे की जांच कर रही*

प्रार्थी मोहन कुमार दर्रो पिता रजमन दर्री उम्र 22 वर्ष निवासी पटेलपारा जनकपुर थाना भानुप्रतापपुर जिला उ.ब. कांकेर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 05.04.2024 के रात्रि लगभग 08.00 बजे प्रार्थी के गांव में आरोपी किशन टांडिया एवं राजेश्वर कांगे जाकर प्रार्थी एवं नरेश सलाम, टीकम सलाम, नमेन्द्र दरों को पढाई के बारे में पूछताछ किये और उन लोगो को उन लोगों को माईन्स में नौकरी लगवाने की बात बोला था, तब दिनांक 19.05.24 को प्रार्थी मोहन दर्रो एवं नरेश सलाम, टीकम सलाम, नमेन्द्र दरों ने ग्राम चौगेल गोयल कन्सलटेसी आफिस जाकर आरोपियों से नौकरी लगाने के लिये फार्म खरीदे तथा दिनांक 25.02.2024 को प्रार्थी एवं अन्य लोग भी आरोपियों के पास प्रार्थी एवं अन्य लडके लोग माईस में नौकरी लगवाने के नाम पर फार्म एवं 4500- 4500 रूपये जमा किये है तथा आरोपियों द्वारा प्रार्थी व अन्य बेरोजगार युवक युवतियों से नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी किये जाने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर लगातार दबिश देकर पतासाजी किया जाकर आरोपीणों को आज ही को आरोपियों को पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तथा मेमोरेण्डम कथन दर्ज कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त गोयल कन्सलटेसी के नाम पर बना हुआ फार्म तथा युवक युवतियों का नाम लिखा हुआ रजिस्टर नगदी रकम 1,01,500 (एक लाख एक हजार पांच सौ रूपये) तथा टेबल कुर्सी व घटना में प्रयुक्त दोनो आरोपियो का मोबाईल विधिवत जप्ती कार्यवाही किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here