*गांव-गांव में प्रत्याशी का प्रचार जोरों पर विकास खण्ड के सभी प्रकोष्ठ के सदस्यों की बैठक सांसद प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने ली* ,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गकोदल 9 अप्रैल 2024::;::::::::::::
कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ने ली बैठक, कार्यकर्ताओं ने फतह की ली शपथ
लोकसभा का चुनावी दंगल शुरू हो गया है।
कांकेर लोकसभा से 9 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस ने फिर एक बार बीरेश ठाकुर पर भरोसा जताते हुए अपना प्रत्यासी बनाया है। जिसे बाद से प्रत्यासी बीरेश ठाकुर इन दिनों जनसंपर्क में जुट गए है। अपने लोकसभा क्षेत्र के गाँवो में हर दिन कार्यकर्ताओ के साथ जाकर जनता से अपने जीत के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं।
इस दौरान 09 अप्रैल मंगलवार को बीरेश ठाकुर दुगूकोदल पहुंचे और क्षेत्र के कार्यकर्ताओ की बैठक लिए। बैठक में उपस्तिथ सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस लोकसभा चुनाव मैं नही लड़ रहा है बल्कि आप सभी लड़ रहे हैं। हम सभी एकजुट होकर इस बार कांकेर लोकसभा फतेह करेंगे। सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने अपने गाँवो में घर घर जाकर कांग्रेस की पांच गारंटियों को बताते हुए भारी मतों से जीत दिलाने आशीर्वाद मांगे ।
*5 गारंटी लेकर आई है कांग्रेस*
वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा सीट से बीरेश ठाकुर कॉंग्रेस प्रत्यासी थे, जो भाजपा प्रत्यासी मोहन मंडावी से करीबन 6 हजार वोट से हारे थे। इस बार की उनकी रणनीति कांकेर लोकसभा फतेह करने की है। चुनावी मुद्दों में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे का और केंद्रीय नेताओ को
धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने देश की जनता के लिए 5 गारंटी लेकर आए है. वह 5 गारंटी को लेकर हम आम जनता तक जा रहे हैं. निश्चित ही हमारी सरकार केंद्र में बनती है तो 5 गारंटी को लागू करेंगे. इन्ही गारंटी से हम कांकेर लोकसभा को जीतेंगे।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव पंकज वाधवानी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आचला, विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अमिता उयके महिला कांग्रेस अध्यक्ष सविता उयके गोपी महामंत्री गोपी बढाई,मुकेशवरी नरेटी, पार्वती सोरी सोनबती नाग, केशर सुंदरलाल श्रीमाली रुपसिंह कोमरे, बालमुकुंद सिंहा नरेंद्र जैन दिनेश महावे सियाराम पोटाई , तोरण दुग्गा सियाराम दरो आनंद तेता राजू सिंघोडिया, मुस्ताक खान अनुज खरे जीवन उयके लालचंद दुग्गा घनश्याम सिंह ठाकुर चैनसिह कोमरे
सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।