*नक्सलीयों का बंद का असर देखा गया बीजापुर जिले में , कुछ दिन पहले नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर दी धमकी 30 को बन्द*,,,,,,,,,,,,,,,,,,, *अरूण कुमार भगत की रिपोर्ट*

0
33

*नक्सलीयों का बंद का असर देखा गया बीजापुर जिले में , कुछ दिन पहले नक्सलियों ने प्रेस नोट
जारी कर दी धमकी 30 को बन्द*,,,,,,,,,,,,,,,,,,, *अरूण कुमार भगत की रिपोर्ट*

भोपाल पटनम ::: :::::::: नक्सलियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ पर्चा जारी कर 30 मार्च को बीजापुर जिला बंद का आह्वान किया था ,।

कुछ दिन पहले पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने एक पर्चा जारी किया था, जिसमें धमकी दी गई है कि अगर दुकाने खुली रही, गाड़ियां चली तो इसके जिम्मेदार वे लोग खुद होंगे.।

नक्सलियों के बंद को लेकर बीजापुर जिले व भोपाल पटनम  पुलिस फोर्स सभी जगह अलर्ट मोड़ पर दिखे

नक्सलियों की ओर से जारी पर्चे में लिखा है कि बीजेपी की सरकार आने के बाद बस्तर के बीजापुर में पुलिस ने 3 महीने के अंदर 15 बेकसूर आदिवासी ग्रामीणों को मारा है ।

आदिवासी ग्रामीणों के खिलाफ नरसंहार जारी है ।

सरकार के खिलाफ नक्सलियो ने 30 मार्च को बीजापुर जिला बंद के नाम का प्रेस नोट जारी किया था।

तीन दिन पहले तीन नक्सली हुए थे ढेर नक्सली लीडर ने कहा कि प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से अब तक सैकड़ों कैम्प खोले गए हैं ।

बस्तर के जल-जंगल-जमीन को कार्पोरेट घरानों को बेचा जा रहा है ।

आदिवासियों को बाहर करने की रणनीति को देखते हुऐ नक्सलियों ने बंद का ऐलान किया

लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली कोई बड़ी वारदात न कर पाए, इसके लिए हर रोज जवानों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा जा रहा है ।

3 दिन पहले नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने 3 नक्सलियों को ढेर किया था ।

बंद का असर समूचे बीजापुर जिले में पड़ा हैं जिसको देखते हुऐ आवाजाही, टैक्सी, बसों के पहिए थम गए, व्यापारी प्रतिष्ठान भीं लगभग सभी बंद थे । भोपालपटनम में  दिखी सामान्य आवाजाही चालू रही , बंद के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुईं
किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस सभी जगह अलर्ट दिखी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here