पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार के शशि धरण को केशकाल थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करना पड़ा,,,,…..,,,****,, राजमन नाग कोंण्डागांव

0
107

वरिष्ठ पत्रकार को थाना पंहुचकर दर्ज कराना पड़ा लिखीत शिकायत …. पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार के . शशिधारण केसकाल

RKभारत NEWS हर खबर पर नजर राजमन नाग कोंण्डागांव


केशकाल…….बेलगाम प्राईवेट ट्रैव्हल्स -रोडवेज की बसों में आम आदमी से रंगदारी – दुर्व्यवहार करते अधिक किराया ले लेने की बात तो अब सामान्य बात हो गयी है , आम पब्लिक लाचार है ये सब झेलते अपमान का घूंट पीकर यात्रा करने के लिए । गांव का आदमी गरीब आदमी और पढ़ा लिखा आदमी ही नहीं शिक्षीत समझदार जागरूक आदमी भी लिखीत शिकायत करने पुलिस थाना जाकर रिपोर् कराने के पीचकाट में नहीं पड़ता और वो जाने दो जो हो गया छोड़ो सोचकर मन मसोस कर शांत बैठ जाता है व्यवस्था और अपने भाग्य को कोसते हुए ………
कल 28 मार्च 2024, को केशकाल के वरिष्ठ एवं सिनियर सिटीजन पत्रकार के.शशिधरण धनोरा थाना अंतर्गत बड़ेओडागाँव शिवमन्दिर परिसर मैं दिनांक 27.03.2024 से लेकर 29.03.2024 तक अयोजित 09 कुंडी गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम की कवरेज करके बेड़मा से केशकाल आना था तो उन्होंने एक बस महेन्द्रा बस को रोका जो जगदलपुर से बस रायपुर तरफ़ आराही बस को रूकी करीब 2 बजे पीएम को बस दूसरे सवारियों को कंडक्टर ने बैठाया
पर जब वरिष्ठ पत्रकार हांथ में एक न्यूज चैनल का आई .डी ains news 24 का.(ढेंटा ) आईडी लेकर चढ़ने को हुए तो वो आई.डी.को देखकर तथा पत्रकार हैं जानकर उन्हें बस का कंडक्टर बस में चढ़ने नहीं दिया और अपमान जनक ढंग से कहा मैं नहीं ले जाऊंगा यह बोल बस को आगे बढ़वा दिया …
जिससे क्षुब्ध अपमानित प्रताड़ित होकर आज वरिष्ठ पत्रकार के.शशिधारण ने केशकाल पुलिस थाना पंहुचकर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने लिखीत आवेदन दिया है …
देखना है होता क्या – है केसकाल थाना वाला वरिष्ठ पत्रकार का लिखित शिकायत आवदेन पर बस वा कंडेक्टर के उपर क्या कार्यवाही करेगें….???
संलग्न फोटो… पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार के . शशिधारण वा थाना मैं प्रेषित लिखित शिकायत की पावती कॉपीवरिष्ठ पत्रकार को थाना पंहुचकर दर्ज कराना पड़ा लिखीत शिकायत …. पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार के . शशिधारण केसकाल
केशकाल…….बेलगाम प्राईवेट ट्रैव्हल्स -रोडवेज की बसों में आम आदमी से रंगदारी – दुर्व्यवहार करते अधिक किराया ले लेने की बात तो अब सामान्य बात हो गयी है , आम पब्लिक लाचार है ये सब झेलते अपमान का घूंट पीकर यात्रा करने के लिए । गांव का आदमी गरीब आदमी और पढ़ा लिखा आदमी ही नहीं शिक्षीत समझदार जागरूक आदमी भी लिखीत शिकायत करने पुलिस थाना जाकर रिपोर्ट कराने के पीचकाट में नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here