*थाना खडगांव पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों पर ताबड़तोड़ कारवाही किया गया… पढ़ें पूरी खबर ……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
231

थाना खडगांव पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों के खिलाफ की गई अब तक की सबसे बड़ी कारवाही
मोटरसाइकिल में प्लास्टिक की बोरी में भरकर करते थे गांजा की तस्करी
गांजे का खरीदार आरोपी से करीबन साडे 5 किलोग्राम तथा तस्करों से लगभग साडे 10 किलोग्राम लगभग 16 किलोग्राम ₹128000 हुआ बरामद
आरोपी रामलाल तिरपुड़े के कब्जे से अपराध घटना में इस्तेमाल हुआ मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08.एपी 3789 कीमती 35000 रूपये को किया जप्त
जिले में चल रहे निजात अभियान के तहत की गई नशे के विरुद्ध कार्रवाई

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं ओएसडी भा.पु.से. श्री अक्षय कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मानपुर श्री पूपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना खरगांव प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 1.8.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम फुलकोड़ो चोरियांपारा निवासी शामसाय कोटपरिया के घर में गांजा तस्कर मोटरसाइकिल में प्लास्टिक की बोरी में गांजा भर कर बिक्री हेतु तस्करी करने आए हैं कि सूचना पर से विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी श्यामसाय कोटपारिया पिता स्व.भरण सिंह कोटपारिया उम्र 70 साल सकिन चोरियापारा फुलकोडो थाना खडगांव जिला राजनांदगांव की मकान की तलाशी गवाहों के समक्ष लेने पर मकान के अंदर से दो संदिग्ध व्यक्ति रामलाल तिरपुड़े पिता केजू राम तिरपुड़े उम्र 35 साल साकीन घटिया थाना गैंदा टोला जिला राजनांदगांव एवं तुलसी राम हाड़मे पिता स्व..मनसा राम हाड़मे उम्र 70 साल सकिन मीरपेमेटा थाना चिलहटी जिला राजनांदगांव मिले जिन्हें उक्त स्थान पर उपस्थित रहने का वाजिब कारण पूछने पर जवाब नहीं दे पाए तथा उनमें से एक व्यक्ति के पास तुलसीराम हाडमे के कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में रखे गांजा मादक पदार्थ बरामद हुआ बाद मकान तलाशी के दौरान मकान स्वामी आरोपी श्यामशाय कोटपारिया के मकान के एक कमरे में रखे प्लास्टिक की बोरी में गांजा मादक पदार्थ बरामद हुआ बाद अन्य संदेही रामलाल तिरपुड़े से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी तुलसीराम हाडमे के साथ अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 एपी 3789 से गांजा बिक्री करने श्यामसाय कोटपारिया के घर आना तथा अपने मोटरसाइकल क्रमांकसीजी 08 एपी 3789 मैं एक प्लास्टिक की बोरी में गांजा मादक पदार्थ बांधकर रखा हूं बताने पर उसके कब्जे से बरामद किया गया है तथा गवाहों के समक्ष पहचान पंचनामा सब्रस पंचनामा तौल पंचनामा सैंपल पंचनामा की कारवाही बक्चात कुल गांजा मादक पदार्थ 16 किलोग्राम को पृथक पृथक आरोपी गणों से जप्त कर अपराध घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 एपी 3789 को रामलाल तिरपुड़े से विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस किया गया एवं मौके पर विधिवत कार्यवाही किया गया

जिले में चल रहे निजात अभियान नारकोटिस एवं ड्रग्स के खिलाफ अभियान के तहत की गई उक्त अवैध मादक पदार्थ सहन करने की कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगांव उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा आरक्षक 1291 संतोष ठाकुर आरक्षक 531 रवि साहू आरक्षक 1262राम नारायण चंदेल आरक्षक 189 राहुल सिंह एवं आरक्षक 1570 संजीवन राम की सराहनीय भूमिका रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here