*जश्न के साथ मनी जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी, मुस्लिम समाज ने निकाली जुलूस*,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
125

*जश्न के साथ मनी जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी, मुस्लिम समाज ने निकाली जुलूस*,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

भोपालपटनम:::::::::गुरुवार को सुबह जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर जुलूस निकालकर ईद की बधाइयां दी गई।
सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग जामा मस्जिद पर एकत्रित हुए।

जहां से जुलूस प्रारंभ हुआ जो गांधी चौक, वासवी वार्ड, एबीआई चौक, मेन रोड, हाईस्कूल से होते हुए मस्जिद पहुंच कर जलसे का समापन किया।

जुलूस में झंडे लिए युवा बच्चे चल रहे थे। हमारे नबी की शान बच्चा-बच्चा है कुर्बान, आका की आमद मरहबा, मरहबा या मुस्तफा के नारों से नगर को गुंजा दिया।

इस बीच जुलूस में शामिल लोगों को जल व पेय पदार्थ जगह- जगह वितरित किया गया।

सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा, पुलिस के अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे।

ईद मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की याद में मनाया जाता है। यह उत्सव मोहम्मद साहब के जीवन और उनकी शिक्षाओं की भी याद दिलाता है।

मिलाद-उन-नबी इस्लामी माह के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 11वें और 12वें दिन मनाया जाता है।जामा मस्जिद के सदर अमीर खान सामने चल रहे थे।

मस्जिद के इमाम इलियास अंसारी जश्ने ईद मिलाद उन नबी पर हमारे नगर और इस देश दुनिया में अमन चैन की दुआएं मांगी।

इस कार्यक्रम में बच्चो ने मंच पर नाते सरीफ सुनाई इस खुशी के मौके पर शाम को कमेटी की तरफ से आम लंगर का इंतेजाम रखा गया था।

इस मौके पर इमाम,इलियास अंसारी, जामा मस्जिद के सदर अमीर खान , सरदार खान मकबूल अहमद, मो.इरशाद खान, अलमरान खान, शेख रज्जाक, विजार खान, छोटू लाल खान, मुद्दसर खान, मो. इमरान खान, मिन्हाज अहमद, बिलाल खान, कैफ सिद्दीकी, अनीश कल्लुड़ी, अल्ताफ खान, अजीज खान, अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here