*कांग्रेस 75 सीटों के साथ दुबारा सरकार बनाएगी -डॉ श्रीवेल्ला प्रसाद*,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*प्रेस वार्ता में भाजपा और पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप *
*कहा छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों पर नजर, निजीकरण और दोहन की मंशा*
बीजापुर ::::::::::::::::कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 75 सीटों के साथ वापस दोबारा सरकार बना रही है। भाजपा , मोदी, आरएसएस लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ हैं उक्त वक्तव्य कांग्रेस के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. श्रीवेल्ला प्रसाद ने सर्किट हाउस में आयोजित पत्रवार्ता में कही।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ श्रीवेल्ला प्रसाद बीजापुर पहुंचे थे तथा यहां काग्रेस के कार्यकर्ताओं, सामाजिक पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों से मिल कर बीजापुर विधानसभा सीट के टिकट दावेदारों की स्थिति का जायजा लिया।
डॉ श्रीवेल्ला प्रसाद ने कहा कि मैं पिछले 20 दिनों से छत्तीसगढ़ का भ्रमण कर रहा हूं। छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार आ रही है। हम यहां से कांग्रेस के लीडर से ही नहीं बल्कि गांव और स्थानीय स्तर पर लोगों से बातचीत कर स्थिति को समझ रहे हैं। जिसके आधार पर हम कह रहे हैं कि हम दोबारा सरकार बना रहे हैं। 75 से भी ज्यादा सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज कर रही है।
डॉ श्रीवेल्ला प्रसाद ने कहा कि देश में मोदी, आरएसएस और इनके लोग क्या कर रहे हैं यह आम जनता भली भांति जानती है। वे लोकतंत्र के खिलाफ हैं, संविधान के खिलाफ हैं। मजदूरों, किसानों के खिलाफ हैं। दलितों, आदिवासियों के खिलाफ है।
छत्तीसगढ़ की जनता को भाजपा के 15 साल की कार्यकाल का अनुभव है। बीस साल पहले मैने इस इलाके को देखा था आज काफी बदलाव आ गया है। गांवों में लोग कह रहे हैं छत्तीसगढ़ की संस्कृति,भोजन, और पारंपरिक खेल पर हम गर्व कर रहे हैं।
मैंने तीन दिन तक बस्तर का विजिट किया और मैंने पाया कि यहां आमचो सुंदर बस्तर जन वाक्य बन गया है। कांग्रेस की सरकार ने यहां काफी कार्य किए हैं तथा कई योजनाओं का क्रियान्वयन और लागू किया है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण प्रदेश है। मोदी और उनके लोगों की निगाह यहां के खनिज संपदा और निजीकरण करने की है। भाजपा की मानसिकता निजीकरण और सब को बेच देना ही है।
भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी मैं ऑब्जर्वर रहा हूं मोदी और अमित शाह जैसे वरिष्ठ नेताओं ने अपना ज्यादा समय और लगातार रोड शो करते रहे पर जनता ने कांग्रेस के पक्ष में परिणाम दिया।
नरेंद्र मोदी चुनाव से पूर्व शिगुफा छोड़ने में माहिर है।
पूरे देश के इतिहास में चुनाव के दौरान संवेदनशील मुद्दों को छेड़ने का उनका इतिहास रहा है।
कांग्रेस देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने का कार्य कर रही है।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, विधायक विक्रम मंडावी, बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य नीना रावतिया उद्दे, किसान कल्याण बोर्ड सदस्य बसंत राव ताटी, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया सहित काग्रेस के अन्य नेता मौजूद थे।