*44 श्रम कानून को रद्द कर, 4 कोड बनाने वाली मोदी सरकार का विरोध कर, ग्राम सभा के बीना अनुमति खोली गई खदान, पुलिस कैंप के विरोध में नक्सलियों ने पर्चा, बैनर लगाएं,,*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

0
250

*44 श्रम कानून को रद्द कर, 4 कोड बनाने वाली मोदी सरकार का विरोध कर, ग्राम सभा के बीना अनुमति खोली गई खदान, पुलिस कैंप के विरोध में नक्सलियों ने पर्चा, बैनर लगाएं,,*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक ,आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गूकोंदल:::::::::::::नक्सलियों ने बीते रात्रि को खुटगांव गायतापारा और पटेलपारा के मध्य बैनर पोस्टर फेंका है,।

जिससे खुटगांव सहित आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

नक्सली बैनर और पर्चा नक्सलियों के आरकेबी डिवीजन ने फेंका है।

नक्सलियों के द्वारा फेंके गए पर्चे में 44 श्रम कानूनों रद्द कर 4 श्रम कोड बनाने वाली मोदी सरकार मुर्दाबाद, ।

संघर्षों से हासिल की गई श्रमिक अधिकारों कानूनों की बहाली तक संघर्ष करो।

ग्राम सभा अनुमति बिना खोली गई खदानें, पुलिस कैंप बंद होने तक संघर्ष करो ।

भाकपा माओवादी आरकेबी डीविजन ने पर्चा ओर बेनर डाले गए है।

इधर दुर्गूकोंदल पुलिस ने नक्सली पर्चा और बैनर को जप्त कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here