*विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय समीक्षा बैठक सह क्षमता वर्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन* ,,,,,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

0
60

*विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय समीक्षा बैठक सह क्षमता वर्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन* ,,,,,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गकोंदल ::::::::::: विकासखंड के अंतर्गत संचालित बाल बाड़ीयो के विशेष क्रियान्वयन अंतर्गत प्रभारी शिक्षक, संकुल अकादमिक समन्वयक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक एवं सह क्षमतावर्धन का आयोजन विकासखंड स्त्रोत कार्यालय दुर्गकोंदल में संपन्न हुआ।
समग्र शिक्षा राज्य कार्यालय रायपुर के मार्गदर्शन में आह्वान ट्रस्ट कांकेर जिले के समस्त चयनित बालवाड़ी में शतत अकादमिक सहयोग कर रहे शिक्षक व संकुल आकादमिक समन्वयको के मध्य सामंजस्य एंव आपसी सीखने और सिखाने पर संवाद स्थापित करने के लिए योजना एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में शामिल आह्वान संस्था के कांकेर जिला समन्वयक लक्ष्मण मालवीय द्वारा भाषा और साक्षरता मॉड्यूल पर भाषा अर्जन के कौशल, भाषा विकास के महत्व, साथ ही भाषा विकास पर विस्तृत रूप से समझ बनाने से कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
इस योजना के तहत बच्चे खेल-खेल में शिक्षा पाएंगे, व रटन शिक्षा से मुक्ति पाएंगे। इसी के साथ बालवाड़ी कक्ष में प्रिंट समृद्ध वातावरण बनाने, विकास के आयामों पर प्रतिदिन गतिविधि करवाने पर चर्चा किया गया।
इस मौके पर दुर्गकोदंल खंड स्रोत समन्वयक रामरतन यायव,
आह्वान संस्था के जिला समन्वयक लक्ष्मण मालवीय, सहायक जिला समन्वयक तुषार साहू, भरत सिन्हा, संकुल अकादमिक समन्वयक सहित ब्लॉक के अन्य शिक्षक शिक्षिका एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here