*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ इकाई दुर्गुकोंडल, विभिन्न समस्याओं को लेकर ,खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गुकोंडल से भेंट किया*,,,,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंडल::::::::::::::: छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड सौजन्य भेंट किया गया जिसमें प्रमुख रुप चर्चा एजेंडा वार चर्चा किया गया सेवा पुस्तिका मूल प्रति एवं पासबुक की मूल प्रति नियमित रूप से संधारण किया जावे साला मरम्मत के संबंध में चर्चा अवकाश पंजी आकलन पजी परीक्षा अन्य विषयों पर चर्चा किया गया छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पदाधिकारी प्रमुख रूप से तहसील शाखा अध्यक्ष श्री बैजनाथ नरेटी ब्लॉक शाखा श्री चेतन पोटाई सचिव कुलदीप बाल सिंह रावटे त्रिवेणी साहू लतीफ सोम अरुण सिंह ध्रुव पंचम लाल नरेटी बाल सिंह रावटे एवं बाबूलाल कोमरे सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे खंड शिक्षा कार्यालय से प्रमुख रूप से एस पी कोसरे बी ई ओ ए बी ओ श्री मती अंजनी मंडावी उपस्थित रहे ।