* राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ,*,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*
कोरर ::::::::: हेटारकसा में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ।
आज मंगलवार को सेक्टर हाटकर्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत हेटारकसा के आंगनवाड़ी केंद्र हेटारकसा 1 में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुन्हेर गजेंद्र मंडी उपाध्यक्ष, अध्यक्षता ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉ नवीन पांडे, विशिष्ट अतिथि डॉ मेदनी अवस्थी , ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉक्टर देवकुमार साहू मेदनी अवस्थी कार्यक्रम के शुरुवात में सेक्टर पर्यवेक्षक महिला एवम बाल विकास विभाग श्री मति अनुसुइया साहू द्वारा कार्यक्रम के रूपरेखा के बारे में बताया गया,कि यह कार्यक्रम पोषण अभियान अंतर्गत “पोषण पखवाड़ा 2023” दिनाक 20 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक दैनिक गतिविधियों का कैलेंडर अनुसार प्रतिदिन सभी आंगनवाड़ी केंद्र में मनाया जाएगा, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुपोषण, एनीमिया के स्तर में कमी लाना एवम व्यक्तिगत, समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य और पोषण कि शिक्षा देकर व्यवहार में परिवर्तन लाना है तथा केंद्र सरकार द्वारा फरवरी 2023 में नई योजना “”श्री अन्न ” ( मिलेट्स) के अंतर्गत मुख्य रूप से ज्वार बाजरा मक्का रागी कोदो कुटकी सावा कंगनी आदि मोटे अनाज को अपने भोजन में शामिल करना हैं ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करना ताकि कुपोषण, एनीमिया में कमी लाया जा सके।
डां नवीन पांडे द्वारा उपस्थित समुदाय को स्वास्थ्य पोषण शिक्षा, टीकाकरण, किशोरी बालिका, गर्भवती माताओं में खुन कि कमी से होने वाले दुष्परिणाम, बच्चों में अंतर हेतु अस्थाई साधन , तिरंगा भोजन, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। साथ हि मंडी उपाध्यक्ष उपसरपंच सुनहेर गजेंद्र द्वारा माताओं को स्थानीय साग सब्जी भाजी फल आदि का अधिक से अधिक उपयोग करने कि सलाह दी गई,डॉक्टर मेदनी अवस्थी आयुष विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों, गर्भवति माताओं का स्वास्थ्य जांच कर दवाई वितरण किया गया। पुरे कार्यक्रम में स्वाथ्य विभाग सुपरवाइजर सर्वसता बागड़े सोनप्रभा, भुनेश्वरी , सुशील साहू फार्मासिस्ट लिकेश कोसमा स्टॉफ नर्स, केशवरी, साहू, सरस्वती गजेंद्र, जानकी टंडिया, भोजेश्वरी साहू कार्यकर्ता सहायिका, राजकुमारी, सविता, पुष्पा इंदिरा मितानीन तथा संगीता दमेस्वरी , उमा शांति भुनेश्वरी आदि हितग्राही उपस्थित रही।