*चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो ते बंजारी देवी मंदिर हाहालद्दी, खंडेश्वर मंदिर खंडीघाट, बहादुर कलारिन मंदिर खंडीघाट में ज्योति कलश श्रद्धालुओं के द्वारा ज्योत प्रज्वलित की *,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गूकोंदल :::::::::: चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गई है। जगह जगह नवरात्र आस्था के ज्योत जलाई गई है। विकासखंड दुर्गूकोंदल के बंजारी देवी मंदिर हाहालद्दी, खंडेश्वर मंदिर खंडीघाट, बहादुर कलारिन मंदिर खंडीघाट में ज्योति कलश मंदिर प्रबंधन और श्रद्धालुओं के द्वारा प्रज्वलित की गई है।
बंजारी मंदिर प्रबंधन समिति हाहालद्दी अध्यक्ष घनश्याम सिन्हा, सचिव राजेंद्र सिन्हा ने बताया कि चैत्र नवरात्र को लेकर लोगों में उत्साह है।
बंजारी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र पर 197ज्योति कलश की स्थापना की गई है।
नवरात्र पर पंचमी अष्टमी पर विशेष हवन पूजन किया जायेगा। नवरात्र पर नौ दिनों तक जशगीत, सेवा गीत का आयोजन किया गया है।