आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी बैठक ,,,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
छत्तीसगढ़ के इस्पात नगरी भिलाई में 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मानकर की अध्यक्षता में होगा विशेष रणनीति
—————————
—————————-
आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य रूपधर पुड़ो ने बताया कि मिशन 2023 -24 विधानसभा व लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं संगठनात्मक गतिविधियों को विस्तार करने,पेसा नियम 2022 पर विशेष चर्चा,उच्च न्यायालय बिलासपुर के एसटी,एससी,ओबीसी आरक्षण पर फैसले के विषय में चर्चा,बस्तर में हो रहे आंदोलनों पर चर्चा, हसदेव अभ्यारण पर आडानी द्वारा प्रशासन के सहायता से आंदोलनों खत्म कर जंगलों की अवैध कटाई पर विशेष चर्चा उपरोक्त पांचों विषय बिंदुओं पर चर्चा कर जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे
उन्होंने आगे बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मानकर ने पहले ही 30 जून 2018 मे संसद को 128 वें और 129 वें संविधान संशोधन विधेयक दिया है और 130 वें संविधान संशोधन विधेयक, संविधान की पांचवीं और छठी अनुसूची में संशोधन के लिए 9 अगस्त 2018 को एक विधेयक नागरिक नियमों के रूप में प्रस्तुत किया है।आदिवासियों के ऊपर सर का विशेष रिसर्च है जिसके कारण वह आदिवासियों के जल जमीन जंगल और संस्कृति के अधिकार दिलाने के लिए विशेष कार्य कर रहे हैं.
ज्ञात हो कि भारत के समस्त आदिवासी और आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया की नीति को समझकर कार्य करने वाले लोग इस महान कार्य से उत्साहित है. और भारत के लोगों को आव्हान करते हैं कि आने वाले चुनावों में एपीआई के सांसद को जिताकर संसद में भेजेंगे। संविधान आवश्यक संशोधन के लिए प्रगति बिल बनाए उसे लागू किया जा सके।जब तक भारत मे जातिगत गैर बराबरी व्याप्त रहेगी तब तक देश के एसटी,एससी,ओबीसी का आरक्षण केवल सरकारी क्षेत्रों मे ही नहीं बल्कि निजी क्षेत्रों मे भी यथोचित बना रहना चाहिए।सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक शोषण करने वालो जरा विचार करने की जरूरत है।