जिला मोहला मानपुर अं चौकी सट्टा-जुआ के कारोबार पर पुलिस ने की कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने दिया आदेश

0
161

जिला मोहला मानपुर अं चौकी नए एसपी के आने के बाद सभी थाना प्रभारी जुआ, शराब सट्टा बाज को पकड़ने अलर्ट हो गए हैं और कार्रवाई शुरू हुई है। इस क्रम में मोहला ब्लॉक के ग्राम गोटाटोला में भी जुआ सट्टा धरपकड़ फिर से तेज हो गई है।सट्टे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस की टीम जुआ और सट्टा खेलने वाले अपराधियों पर लगातार नकेल कसने का काम कर रही है। पुलिस ने भी सट्टे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से रुपए भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार ( भापुसे ) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहे अवैध जुआ , सट्टा , शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहतू थाना प्रभारी निरीक्षक आशिर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में थाने की टीम द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 19/09/2022 को ग्राम गोटाटोला के नरेश कुमार साहू पिता राधे लाल साहू उम्र 40 साल साकिन गोटाटोला थाना मोहला जिला मोहला मानपुर – अं ० चौकी को सट्टा खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया । रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी से कुल 7365 / रू एवं 04 नग सट्टा पट्टी तथा 02 नग डॉट पेन जप्त कर , आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 212/2022 धारा 4 ( क ) सट्टा एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । उपरोक्त कार्यवाही में प्र ० आर ० 894 भरत मंडावी , आर . पलेश्वर सिदार , सुनील कुमार , गिरीश कोमा , गजेन्द्र देवांगन , तुमेन्द्र कुमार रात्रे का सराहनीय योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here