मुर्गा के बदले बच्चे होंग पास ? :
प्रभारी प्राचार्य ने 10 वी में ,उत्तीर्ण करने बच्चों से मांगे मुर्गा ,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,
कांकेर ::::::: उ. ब. कांकेर जिले की है जहां मुर्गा के बदले उत्तीर्ण किये जाने वाला मामला पुनः आया है।
यह घटना अतिसंवेदनशील क्षेत्र विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत केसेकोड़ी शासकीय हाईस्कुल बड़पारा के प्रभारी प्राचार्य श्री रोहित कुमार यादव द्वारा 10 वी कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण करने के नाम पर बच्चों से मुर्गा की मांग की है ।
ऐसा मामला जो की शिक्षा के क्षेत्र में शर्मनाक , दुव्यवहार करने वाला घटना को दर्शाता है।
तीन महीने पहले की घटना, कर चुके है शिकायत,,,,
मुर्गा के बदले पास करने वाला यह घटना तीन महीने पहले घटित हुई थी जिसको लेकर छात्रों के पालक व आदिवासी छात्र संगठन परललोट पखांजुर ने अंतागढ़ विधायक व कोयलीबेड़ा तहसीलदार के पास मौखिक व लिखत जानकारी कर संज्ञान पत्र दिया था जिसपर संज्ञान लेते हुए जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया,।
जो कि अब इस मामले को तीन महीने होने जा रहे है अब तक क्षेत्रीय विधायक व शासन प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नही किया गया है।
10 वी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपने पालक व आदिवासी छात्र संगठन के समक्ष घटना का जिक्र किया –
छात्र छात्राएं ,,,,
1. कमिला कड़ियाम 2. प्रमिला 3. यशोदा 4 देवदास 5. घलसिंह 6. दिनेश 7. हीरालाल 8.शिवा 9. भुनेश्वरी नवगो 10. मोहित इन सभी बच्चों को कक्षा 10 वी में उत्तीर्ण करने के लिए इनके हाईस्कूल प्रभारी के द्वारा मुर्गा का मांग किया जा रहा है।
इस मामले को लेकर आदिवासी छात्र संगठन परलकोट पखांजुर ने जिला कलेक्टर को घटना की जानकारी देते हुए उक्त प्रभारी प्राचार्य के ऊपर कार्यवाही करते हुए तत्काल पद से हटाने की मांग की है।
जिला कलेक्टर ने कहा कल ही जांच टीम रवाना होगी और कार्यवाही करने की बात कही।