*संकुल केंद्र अन्तर्गत प्रधान पाठकों की पदोनत्ती पर न्योता भोज का आयोजन किया रखा गया*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
*दुर्गकोंडल,,,,,,,,,,,,,,
आज दिनांक 6 दिसम्बर 2024 दिन शुक्रवार को संकुल केंद्र मंगहूर,अंतर्गत शास प्रा शा एवं मा शा गुरुवण्डी,,,विकास खण्ड दुर्गकोंडल में संकुल अन्तर्गत पदोन्नत हुए प्रधान पाठक महोदयो श्री घेवर चंद मरकाम, श्री टिका राम ठाकुर, श्री कँवल सिंह देहारी आदि का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य एवं कृषि सभा पति जनपद पंचायत दुर्गकोंडल श्रीमान नागसाय तुलावी जी, गोंडवाना अध्यक्ष श्री राजेश गोटा,,, उचित मूल्य दुकान खाद्यान्न प्रभारी श्री मनीराम गोटा,,,संकुल प्राचार्य श्री संतोष राठौर,.ग्राम गायता, कड़री साथ ही समस्त बच्चों पालक गणों, शिक्षक-शिक्षिकाये उपस्थित रहें सभी जनों के लिए न्योता भोजन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित संकुल समन्वय श्री सुरतु राम जाड़े सर द्वारा शिक्षको एवं पालको को अपार आई डी जल्द से जल्द बनाने तथा जवाहर नवोदय,,, एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षाओ की तैयारी जोरशोर से कराने एवं लगातार अनुपस्थित बच्चों को स्कूल में विद्या अध्ययन कराने विनम्र अपील निवेदन किया गया।छमाही परीक्षा आयोजन आदि पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।