ईद-उल-फितर (ईद) कि बधाई देने पहुचें अन्य समाज संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य

0
26
  • आज ईद के मुबारक मौके पर आल मुश्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से आज ईदगाह में ईदी के तौर पर कलम बाटी गई
  • प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद ने मीडिया से बात करते हुए समाज को एक संदेश दिया गया एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ इस उद्देश्य के तहत आल मुस्लिम वेलफेयर फेडरेशन प्रदेश की जानिब से आयोजन किया गया था
  • वहीं सर्व अनुसूचित जाति समाज वर्ग के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे ने भारत वासियों को आज ईद कि मुबारक बाद देते हुए चैत्र नवरात्रि का भी बहुत-बहुत बधाई दिया और कहा कि हम सभी भारत माता के एक ही सन्तान है हमे हर धर्म को सम्मान करना चाहिए सबका अपना अपना रीति-रिवाज है सबका सम्मान होना चाहिए आज भारत देश के हर जगह जिस प्रकार आपसी भाई चारा में हिंदू-मुस्लिम-दलित-ईसाई धर्म के नाम पर कुछ लोग अशांति फैलाने कि कोशिश कर रहे हैं उनसे दूर रहे आपसी भाई चारा बनाए रखे यही भारत का संविधान कहता है हम सभी मानव-मानव एक समान है समानता ही हमारा व्यवहार है फिर पुनः आप सभी प्रदेश, शहर वासियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं
  • परिसंघ के जिलाध्यक्ष सतीश वानखड़े ने आज इस पावन अवसर पर ईद कि मुबारक बाद देते हुए चैत्र नवरात्र कि बधाई दी साथ ही संदेश देते डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी कहाँ था शिक्षा वो शेरनी का दुध है जो पियेगा वो दहाडेगा इस लिए पढ़ाई जरूरी है ये कलम आपकी किस्मत बनाएगी आप खूब पढ़े खूब आगे बढ़े
  • वहीं मोहसिन खान ने कहाँ आप सभी बस्तर वासियों को ईद मुबारक के साथ चैत्र नवरात्र की बधाई शुभकामनाएं देते हुए बस्तर वासियों से अपील कि हमारा बस्तर साक्षर सुन्दर बस्तर है यहां हिन्दू-मुश्लिम-शिख-ईसाई-दलित-आदिवासी हम सब भाई भाई है आप में प्रेम कि भावना रखना है हम सब इस त्योहारों को बड़ी उत्सुकता के साथ मनाये एक दूसरे का दुःख सुख में साथ खड़े रहे यही हम सबका प्यार बना रहे
  • इस कार्यक्रम में सभी समाज के लोग उपस्थित होकर आज ईद और चैत्र नवरात्र का महा पर्व एक दूसरे को बधाई देते विक्रम लहरे,सतीश वानखड़े,जिला उपाध्यक्ष परिसंघ के महेश्वर बघेल, मोहसिन खान,मोहम्मद साकिब खान,अब्दुल रशीद पवार,मोहम्मद यासीन गट्टू,फजरुद्दीन शरीफ,अमन शाह एजाज खान,इमरान खान,शाहरुख खान,बादशाह खान,ज़ाहिद हुसैन,सुभाष मेश्राम भीम आर्मी के पदाधिकारी गण एवं कई सामाजिक संगठनों सहित आदि भारी संख्या लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here