मनीष कौशिक
मोहला :—–मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति माननीय श्री रमेश सिन्हा द्वारा नवनीतम जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के कन्या शिक्षा परिसर प्रशासकीय भवन अंबागढ़ चौकी में नवस्थापित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायालय का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया। माननीय मुख्य न्यायाधिपति ने इस अवसर पर उच्च न्यायालय बिलासपुर से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण एवं खुशी का पल है कि अम्बागढ़ चौकी में व्यवहार न्यायालय का शुभारंभ किया जा रहा है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में व्यवहार न्यायालय की स्थापना होने से पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं के लिए कार्य का अच्छा वातावरण निर्मित होगा और उन्हें अपने मामलों की सुनवाई के लिए राजनांदगांव तक नहीं आना पड़ेगा। मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा द्वारा नवउद्घाटित अम्बागढ़ चौकी व्यवहार न्यायालय का वर्चुअली निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय अग्रवाल, न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं जिला-राजनांदगांव के पोर्टफोलियो जज, श्रीमती सुषमा सावंत, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगांव, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल राजनांदगांव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, नगर पंचायत अं.चौकी अध्यक्ष श्री अनिल मानिकपुरी कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भारती चन्द्राकर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हीरा गवर्ना उपस्थित थे
।