* ग्रामीण आज भीं फ्लोराइड युक्त पानी पीने पर मजबूर :बसंत ताटी*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
भोपालपटनम ,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने भोपालपटनम विकासखंड के अधिकांश ग्रामों में गहराते जल संकट पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त विभिन्न मदो से भी समय समय पर उत्खनन किए गए अनेको हैंड पंप उचित रखरखाव के अभाव में या तो बंद पड़े हैं या फिर इन हैंडपंपों का पानी पीने योग्य नहीं होने के कारण ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है।
ताटी कहा कि जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल पहचाने वाली सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है ।
ताटी ने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रारंभ की गई इस योजना मे कार्यरत संबंधित ठेकेदार द्वारा सिर्फ पानी टंकी एवं स्टैंड पोस्ट लगाने का काम कर स्वीकृत राशि का पूरा पूरा आहरण तो कर लिया है लेकिन जल आपूर्ति के नाम पर नल की सुखी टोंटिया ही घर की शोभा बढ़ा रहे हैं ।
ताटी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार द्वारा सबसे पहले जल स्रोत की खोज कर बोरवेल का उत्खनन कर इसके पश्चात ही स्ट्रक्चर खड़ा करते हुए पानी टंकी लगाने का काम किया जाना था ।
लेकिन ठेकेदार द्वारा ऐसा न करते हुए सबसे पहले स्ट्रक्चर खड़ा कर पानी टंकी लगाने का काम कर फिर जल स्रोत ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
किंतु पूर्व में खड़े स्ट्रक्चर के आसपास जल स्रोत नहीं मिलने से जल आपूर्ति की गंभीर समस्या बनी हुई है ताटी ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा अब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
ताटी ने कहा कि इसी तरह रालापल्ली समूह जल प्रदाय योजना का लाभ भी 19 ग्रामों को पूरा-पूरा नहीं मिल पा रहा है इस योजना का उद्देश्य फ्लोराइड युक्त ग्रामों को प्राथमिकता के आधार पर फिल्टर युक्त शुद्ध पेयजल मुहैया कराते उन्हें फ्लोराइड युक्त पानी के सेवन से मुक्ति दिलाना है लेकिन ग्राम चिल्लामरका,चेरपल्ली (आवासपारा),चंदनगिरी (नदी पारा) सहित ग्राम रुद्रारम के कोनागुडा,यालमपारा,गेरागुडा एवं सोढ़ी पारा के ग्रामीण आज भी फिल्टर युक्त शुद्ध पानी नहीं मिलने से फ्लोराइड युक्त पानी पीने पर मजबूर हैं ।
ताटी ने बढ़ती गर्मी से घटते जल स्रोत की ओर जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा कि ग्रामीणों को जल संकट से राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन को अविलम्ब गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।